Advertisement

Advertisement

नहर के बीच लकड़ी के फट्टे लगाकर पानी रोका टेल के किसानों ने कार्यवाही मांग की

 

समेजा कोठी।सूरतगढ़ ब्रांच की पीटीडी नहर के एक एलपीएम हेड पर बीती रात्रि को लालपुरा माइनर में पानी की पहुंच समय से पहले करने के उद्देश्य से किसी शरारती तत्वों ने पीटीडी नहर के नके के आगे लकड़ के फट्टे लगाकर पानी का बहाव कम कर दिया जिससे टेल पर पानी पहुंच काफी देर बाद हुआ। टेल के किसानों द्वारा मामले की जांच करने पर एलपीएम हेड पर पानी अवरुद्ध पाया।किसानों ने मामले को गंभीरता में लेते हुए मौके पर ही धरना लगा दिया और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करने लगे।सूचना पर सिंचाई विभाग के एईएन व जेईएन भी पहुंचे।अधिकारियों की मौजूदगी में टेल के किसानों ने हेड से लकड़ी के दो फट्टे निकलकर दिखाए।कार्यवाही की मांग को लेकर किसानों ने संघर्ष किया।मिली जानकारी के मुताबिक जल्द इस संबंध में किसान पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा सकते हैं।मौके पर किसान गुरदयाल सिंह बसीर,सीताराम,सोना सिंह व मलकीत सिंह सहित काफी संख्या में किसान एकत्रित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement