राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रधानमंत्री के मुख्य आतिथ्य में ग्राम दादिया जयपुर में आयोजित हुआ राज्य स्तरीय समारोह
राज्य को मिली लगभग 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात
जिले में मुख्यालय सहित सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में हुआ समारोह का लाइव प्रसारण
हनुमानगढ़। राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में ग्राम दादिया, वाटिका रोड़ जयपुर में ‘‘एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष’’ राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का लाइव प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा राज्य में लगभग 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। जिला मुख्यालय पर समारोह का लाइव प्रसारण जंक्शन सिविल लाइन सामुदायिक भवन में किया गया। साथ ही जिले की सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में भी उक्त समारोह का लाइव प्रसारण कर बड़ी संख्या में लोगों को समारोह से जोड़ा गया।
राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए जिले की पांचों विधानसभा से राज्य सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के 2000 से अधिक लाभार्थी 50 बसों के माध्यम से मंगलवार प्रातः ग्राम दादिया पहुंचे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में ग्राम दादिया, वाटिका रोड़ जयपुर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेने के लिए जिले के लाभार्थियों को बसों के माध्यम से गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई। इसके लिए परिवहन विभाग के माध्यम से करीब 50 बसों की व्यवस्था की गई। हनुमानगढ़ से ग्राम दादिया के मध्य चेक पोस्ट बनाई गई। जहां जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लाभार्थियों की सार-संभाल के लिए बेहतर व्यवस्थाओं को अंजाम दिया। इस दौरान सभी चेक-पोस्ट पर मेडिकल स्टाफ, मेडिकल किट एवं एंबुलेंस सहित भोजन पैकेट की भी व्यवस्था रही। इस दौरान सभी लाभार्थियों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रचार सामग्री के किट भी वितरित किए गए।
*जिले में लाइव प्रसारण से जुड़े यह अधिकारी*
जिले में राज्य स्तरीय समारोह के लाइव प्रसारण से जिला कलक्टर श्री काना राम, एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री ओपी बिश्नोई, नगर परिषद् आयुक्त श्री सुरेंद्र यादव, जनप्रतिनिधि श्रीमती गुलाब सिंवर, जनप्रतिनिधि श्री विकास गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, उद्यान विभाग के उप निदेशक डॉ. रमेश चंद्र बराला सहित सभी अधिकारी, कर्मचारीगण और आमजन मौजूद रहें।
*संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चम्बल (पीकेसी-ईआरसीपी) लिंक परियोजना हेतु किया एमओए*
राज्य स्तरीय समारोह के दौरान राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई जिलों की प्यास बुझाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर.पाटिल, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की उपस्थिति में एमओए किया गया। इस दौरान प्रतिकात्मक रूप से प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा तीनों नदियों के पानी को ‘‘रामसेतु जल संकल्प कलश’’ में प्रवाहित कर परियोजना का शुभारम्भ किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे