हनुमानगढ़। वर्तमान में प्रदेश में शीतलहर के प्रकोप के मद्देनजर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 11 जनवरी, 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलेक्टर श्री काना राम ने बताया कि यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
समस्त मानदेयकर्मी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निर्धारित समय में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे और अन्य आवश्यक कार्य यथावत् संपादित करेंगे। अवकाश अवधि के दौरान बच्चों को देय पूरक पोषाहार (नाश्ता एवं गरम पूरक पोषाहार) टेक होम राशन के रूप में वितरित किया जाएगा। इसके साथ ही, पोषण ट्रेकर पर दैनिक एंट्री सुनिश्चित की जाएगी। टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य और पोषण दिवस (MCHN Day) जैसी अन्य गतिविधियां पूर्व की भांति जारी रहेंगी
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे