Advertisement

Advertisement

समेजा कोठी में नए बस स्टैंड को शुरू करने का करना होगा प्रयास

 

समेजा कोठी।एनएच हाइवे 911 पर बने सुविधा युक्त अधिकत्तर बस स्टैंड रोडवेज रुकने का इंतजार कर रहे हैं।समेजा कोठी में भी एनएच हाइवे पर बना बस स्टैंड रोडवेज प्रशासन की अनदेखी का शिकार हैं,जबकि वर्तमान पर यह बस ठहराव हैं वहां सवारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।क्योंकि वहां न तो शौचालय की व्यवस्था है न ही पेयजल व प्रतिक्षालय की सुविधा।जबकि एन एच हाइवे द्वारा बने बस स्टैंड सुविधा युक्त हैं।बस ठहराव को लेकर ग्रामीण सीएम हेल्फ लाइन पर गुहार लगा चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हुआ।

अब रोडवेज प्रशासन सवारी न मिलने का कहकर वह ठहराव नहीं कर रहा और सवारी बस ठहराव न होने के कारण नए बस स्टैंड पर नहीं रुक रही।आखिर पहल कौन करे कि व्यवस्था सुधार हो सके।मेरे ख्याल से रोडवेज को पहल कर देनी चाहिए।

ग्रामीणों को भी सुविधा के लाभ लेने के लिए नए बस स्टैंड पर बस ठहराव कर सफर करना शुरू कर देना चाहिए।इस आधुनिक बस स्टैंड पर यात्री अपने आप को आश्वस्त महसूस करेंगे।पुराने बस स्टैंड पर बस ठहराव के लिए पूरा स्थान न होने के कारण हादसे की संभावना बनी रहती हैं।जनप्रतिनिधियों को जनता में प्रचार कर नए बस स्टैंड पर बस ठहराव करवा देनी चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement