Advertisement

Advertisement

sameja kothi:- राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय,आंगनबाड़ी, बालिका स्कूल का किया निरीक्षण

समेजा कोठी। उपतहसीलदार सलिंद्र कुमार ने राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय समेजा,आंगनबाड़ी केंद्र समेजा,राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय समेजा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बालिका स्कूल में बन रहे पोषाहार की गुणवता को चखकर देखा।मौके पर मिड डे मील प्रभारी सुनीता भांभू उपस्थित रही।नायब तहसीलदार को स्कूल में सभी व्यवस्था सही मिली।वहीं आंगनबाड़ी केंद्र के स्टाफ ने बच्चों के लिए पेयजल व्यवस्था करवाने के लिए उपतहसीलदार से कहा,जिस पर जल्द पानी कनेक्शन करने का भरोसा स्टाफ को दिया। निरीक्षण के दौरान एओके राजेश प्रजापत साथ रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement