Advertisement

Advertisement

Sameja kothi:- 6 एलपीएम से अफीम के पौधों सहित एक को गिरफ्तार किया


समेजा कोठी।पुलिस ने नशे पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को अफीम के पौधों सहित गिरफ्तार किया है।थाना अधिकारी कृष्ण कुमार ने कांस्टेबल कालूराम की आसूचना पर मय टीम दबिश देकर 6 एलपीएम निवासी लखबीर सिंह पुत्र केवल सिंह जाति जटसिख के घर से 370 अफीम के पौधों बरामद किए गए।
कार्यवाही टीम में सी आई कृष्ण कुमार, कांस्टेबल कालूराम, वीरेंद्र कुमार, वीरूराम, हरीराम शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement