Advertisement

Advertisement

संगतपुरा ग्राम पंचायत में नशा मुक्त पंचायत को लेकर हुई बैठक


 संगतपुरा ग्राम पंचायत में नशा मुक्त पंचायत को लेकर हुई बैठक

श्रीगंगानगर,। जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे नशा मुक्त श्रीगंगानगर अभियान के अंतर्गत संगतपुरा ग्राम पंचायत में नशा मुक्त पंचायत को लेकर विभिन्न विभागों के समन्वय से बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में न केवल नशे के दुष्प्रभावों पर गहन चर्चा हुई बल्कि एक ‘नशा मुक्त युवा टीम‘ गठित करने का भी निर्णय लिया गया, जो गांव के प्रत्येक कोने तक इस संदेश को पहुँचाएगी कि नशा नहीं, नव निर्माण ही युवा शक्ति का मार्ग है। इस अभियान का नेतृत्व जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव यादव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। कार्यक्रम में ग्रामवासियों, अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि जहां नशा होता है, वहां न सपने होते हैं, न अपने। नशा एक ऐसी काली दुनिया है, जो व्यक्ति से उसके सपने और अपने दोनों छीन लेता है। नशा केवल शरीर नहीं, सोच, रिश्तों और भविष्य को भी बर्बाद करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सिर्फ खुद को ही नहीं बल्कि अपने दोस्तों, भाइयों और परिवार को भी इस अंधेरे से बचाएं। कार्यशाला के बाद संगतपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित हुई जागरूकता बैठक में नशा उन्मूलन के लिए ठोस रणनीति पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता नायब तहसीलदार श्री आदराम ने की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गांव स्तर पर नशा मुक्त युवा टीम का गठन विद्यालय में नियमित जागरूकता कार्यक्रम, नशे से पीड़ित परिवारों के लिए काउंसलिंग समर्थन सामूहिक संकल्प और जनभागीदारी के माध्यम से रोकथाम और 2 मई को सायं 5 बजे अटल सेवा केंद्र संगतपुरा में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. निशा यादव, कृषि पर्यवेक्षक श्री नेतराम भुवाल, श्री रणजोध सिंह, श्री बृजमोहन, श्री राकेश कुमार, श्रीमती सुमित कंवर, श्रीमती हरप्रीत कौर, श्रीमती सुमन देवी, ग्राम विकास अधिकारी श्री विजय भांभू तथा युवा हरकीर्तन सिंह उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement