हनुमानगढ़। महाभारत काल से खेली जाने वाली पारंपरिक पचीसी (चौसर/चौपड़) खेल को आधुनिक स्वरूप में पुनर्जीवित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पचीसी गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया ने हनुमानगढ़ के खुशदीप सिंह रमाना को राजस्थान का प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। यह नियुक्ति फेडरेशन के प्रधान पी.एस. बरार द्वारा प्रदान की गई।
अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए रमाना ने बताया कि यह खेल हरियाणा और उत्तर भारत में कई नामों से जाना जाता है। समय के साथ यह परंपरागत खेल विलुप्ति की कगार पर पहुँच गया था, लेकिन अब इसे राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पुन: स्थापित करने का प्रयास तेज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य है कि राजस्थान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ आयोजित हों और आगे चलकर भारतीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस खेल में पहचान बना सकें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे