महात्मा गांधी विद्यालय को नया फर्नीचर; महक गर्ग बोलीं—शिक्षा तब सुधरेगी जब सुविधाएँ मजबूत होंगी


हनुमानगढ़। सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाते हुए लॉयंस क्लब की जोन चेयरपर्सन महक गर्ग ने अपने निजी खर्च से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, मुखर्जी नगर में विद्यार्थियों के लिए नया फर्नीचर उपलब्ध कराया। यह कदम सरकारी विद्यालयों में संसाधनों की कमी को दूर करने और पढ़ाई के अनुकूल वातावरण विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

इस अवसर पर महक गर्ग ने कहा कि मजबूत सुविधाएँ शिक्षा की गुणवत्ता को सीधे प्रभावित करती हैं। इसलिए विद्यालयों में बुनियादी जरूरतों को पूरा करना समाज की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी काशीराम, एबीईईओ दीपक मिड्ढा, समाजसेवी राजेश दादरी और प्रिंसिपल दीपक बारोटिया मौजूद रहे।
विद्यालय प्रशासन ने बताया कि नई टेबल-बेंच व अन्य सामग्री से कक्षाओं में बैठने की व्यवस्था सुधरेगी और बच्चों की एकाग्रता भी बढ़ेगी। अतिथियों ने परिसर का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ