हनुमानगढ़। उपतहसील नौरंगदेसर में नियुक्त एक प्राइवेट कर्मचारी पर सांठगांठ, रिश्वतखोरी और गोपनीय जानकारी लीक करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं। शुक्रवार को एडवोकेट रामनिवास जाखड़ के नेतृत्व में ग्रामीणों और वकीलों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त कर्मचारी सुरेन्द्र भादू को तुरंत हटाने और कानूनी कार्रवाई की मांग की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राइवेट कर्मचारी होने के बावजूद वह सरकारी दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में अनधिकृत हस्तक्षेप कर रहा है। पंजीयन से जुड़े कागजात स्वयं तैयार करने, जल्दी काम करवाने का लालच देकर रिश्वत लेने और आवेदकों पर दबाव बनाने की शिकायतें भी सामने आई हैं।
ज्ञापन में कहा गया कि ऐसी गतिविधियाँ कार्यालय की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लगाती हैं। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन का सहारा लेने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में नवीन गोदारा, राजीव कुमार, शिवरतन बैनीवाल, अमर सुथार सहित कई ग्रामीण शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे