Advertisement

Advertisement

1940 लीटर आयातित लूज रिफाइंड पाम आयल केे साथ गोदाम किया सीज,अधिकारी फिर खेलेंगे मंथली का बड़ा खेल

होली के त्योहार मे मिलावट खोरो पर प्रशासन की नजर हुयी टेढी

खाद्य एवं औषधि विभाग ने छापा मार पौने दो लाख रुपये कीमत का

रिपोर्ट/आदेश शर्मा

जनपद लखीमपुर खीरी




नगर के मोहल्ला पूर्वी दिक्षिताना स्थित एक खाद्य तेल व्यापारी नन्हे गुप्ता के मकान पर आज प्रात: जिला खाद्य निरीक्षक एसके सिंह द्वारा अचानक छापा मार कर विक्री के लिये लाये गये रिफाइंड पाम आयल का सेंम्पिल लिया गया इसके बाद व्यापारी के सब्जी मंडी स्थित दूकान पर भी छापामार कर विक्री किये जा रहे रिफाइंड पाम आयल का सेम्पुल लेकर लगाभग एक लाख पचहत्र हजार रूपये का रिफाइंड आयल से भरे पीपे व ड्रम के साथ गोदाम भी सीज कर दिया ,सेम्पलिंग से घवराये नगर के कई व्यापारी दुकान वंद कर गायव हुये ,सैम्पलिंग की कार्यवाही के चलते बाजार मे ज्यादातर व्यापारी अपनी दुकानो पर ताले


लगा कर दूर बैठे तमाशा देखते नजर आये  ,संप्लिंग के दौरान स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी  राजेश आनन्द मिन्नी  के साथ दर्जनो व्यापार मंडल कार्यकर्ता भी साथ रहे ,जिला खाद्य निरीक्षक एस के सिंह ने दुकान से चार व गोदाम से चार वोतलो मे सैंपिल भर कर अपने साथ ले गये ,बताते चले गोला मे व्यापार मंडल की सक्रियता के चलते 2015 से नगर मे किसी  का सेम्पल भरे जाने की यह पहली घटना है | आज नन्हे गुप्ता के गोदाम व मकान पर सैम्लिंग किये जाने के बाद व्यापार मंडल के पदाधिकारियो व खाद्य निरिक्षक के मध्य कुछ बाद विवाद होने की भी खवर मिली है



छापे के दौरान पुलिस बल भी रहा मौजूद  

सैंपलिंग के लिये  छापे के दौरान एसडीएम गोला व कोतवाली इंस्पेक्टर गोला संतोष कुमार तिवारी के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा व जिलाखाद्य निरीक्षक एसके सिह के साथ गोला निरीक्षक मनोज भार्गव व मनोज पाठक भी मौजूद रहे एसडीएम गोला ने जानकारी देते हुये वताया कि मुखविर से मिली सूचना के आधार पर मारे गये छापे मे लगभग एकलाख पतहत्तर हजार रूपये का रिफाइंड पाम आयल के साथ व्यापारी के गोदाम को  सीज कर दिया गया है सैंपिल की रिपोर्ट आने के बाद यदि सैंपिल पास हो जाता है तो व्यापारी का माल वापस कर दिया जायेगा ओर यदि सैंपिल फेल हो गया तो व्यापारी के विरुद्ध. नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी उन्होने यह भी वताया कि व्यापारी के पास सीलवंद थोक  खाद्य तेल विक्री करने का लाइसेंस था पर व्यापारी लूज खुला खाद्य तेल फुटकर मे  विक्री कर रहा था व लूज  आयातित तेल का ही  स्टाक कर रखा जो कि नियम विरुद्ध है
भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय बार्डर से सटे उत्तर प्रदेश के इस जनपद मे मिलावट खोरी एक संगठित उद्योग की तरह गहरी जडे जमा चुका है यहां की बाजारो मे नकली बीडी,नकली ब्रांडेड साबुन,नकली कास्मेटिक्स,शेव करने के ब्लेड  व्रांडेड कंपनियों के माल की हूबहू नकल कर आसानी से ग्राहको को बेच कर धंधा करने बालो की मानो फौज ही सक्रिय है और तो ओर खेती के काम आनेवाली पेस्टीसाइट्स व खाद बीज भी नकली वना कर यहां की बाजारो मे धडल्ले से बिक्री कर मिलावट खोर चांदी काटते हैं


शराब की बोतलों का कारोबार भी बढ़ने की आशंका 

इसबार जिले मे कुछ लोगो द्वारा कबाडियो के माध्यम से मंहगीे विदेशी शराव की खाली बोतले जो कि साफ रैपर सहित होती हैं को ऊंचे दामो पर  खरीदे जाने की भी जानकारी मिल रही है , लोगो का अनुमान है कि इस बार होली व चुनाव की काउंटिग के बाद जिले मे शराव की विक्री वढेगी अत: मिलावट खोर इस मौके पर नकली शराव वेच कर लाखो रूपया सरकार को व पियक्कडो को चूना लगाने का प्रयास भी कर सकते हैं

अधिकारी फिर खेलेंगे मंथली का बड़ा खेल

सूत्रों की माने तो जिम्मेदार अधिकारी अपने मातहतो या खास लोगो के माध्यम से अपना बंधा वंधाया हिस्सा लेकर आंखे वंद कर धृतराष्ट्र वन कर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड होता देखते रहते हैं  हां कभी कभार दिखाने के लिये या तय शुदा महीना न पहुंचाये जाने पर एक आध जगह छापामार कर सैंपलिंग या माल को पकडधकड कर विभाग अपनी पीठ ठोक कर धन्य हो जाते हैं पर कुछ दिन वाद सिस्टम मे आने के बाद मिलावट खोर व्यापारी पुन: अपने काम मे लग जाते हैं

Advertisement

Advertisement