Advertisement

Advertisement

होलिका दहन के बाद पिता की हत्या का आरोपी गिरफतार



सादुलपुर (ओमप्रकाश) होलिका दहन के बाद रविवार रात्रि को गांव खबरपुरा में लोहे के सरीयो से पिता की हत्या करने के मामले में फरार आरोपित पुत्र विकास कुमार को हमीरवास थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। थानाधिकारी पुष्पेंद्र झाझडि़या ने बताया कि घटना के बाद से ही पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए जगह जगह दबिश दे रही थी तभी सुचना मिली की आरोपित सांखू गांव की रोही में पैदल पैदल कहीं भागने की कोशिश कर रहा हैं जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आरोपित को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। उन्हीने बताया कि आरोपित को आज न्यायलय में पेश कर पुलिस रिमांड लेंगे।
   गौरतलब हैं कि रविवार रात्रि को आरोपित होलिका दहन के बाद अपने घर पहुंचा तथा शराब के नशे में लोहे के सरीयो से कमरे में बैठे टीवी देख रहे अपने पिता चन्द्रभान पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी बीच बचाव करने आई माँ सन्तोष को भी पीटा जिसके कारण वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी और हिसार में उपचारधीन हैं। मामले में आरोपित के बहनोई हरपालु रामधन निवासी सोमवीर ने ससुर चन्द्रभान की हत्या करने एवं सास सन्तोष पर हमला करने पर मामला दर्ज करवाया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement