होली के गीतों पर झूमे कॉलोनीवासी
रिटायर्ड पीआरओ फरीद खान ने किया आयोजन
श्रीगंगानगर। रंगोंं का त्योहार होली सोमवार को पत्रकार कॉलोनी में शानदार तरीके से मनाया गया। सेवानिवृत्त सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी फरीद खान की ओर से आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में बीकानेर से आई ‘मिस बबीता’ ने खूब धमाल मचाई, जिस पर कॉलोनीवासियों ने दिल खोल कर मस्ती की।
पत्रकार कॉलोनी स्थित एकता पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब दस साल बाद रिटायर्ड पीआरओ फरीद खान अपने चित परिचित अंदाज मिस बबीता के रूप में दिखाई दिये। टॉप के साथ स्कर्ट पहले हुए जनाब खान को एक बार तो कोई भी नहीं पहचान सका। खान ने बबीता के रूप में पत्रकार कॉलोनवासियों के साथ होली पर खूब ठुमके लगाये। दोपहर तक चले इस कार्यक्रम में राजस्थानी, हरियाणवाी, पंजाबी व हिंदी गीतों के अलावा चंग धमाल व होली के रसिया गीतों पर भी खूब गुलाल उड़ा। इस पारिवारिक कार्यक्रम में ई टीवी जिला संवाददाता राकेश मितवा ने बड़े शायराना अंदाज में मंच संचालन किया। कॉलोनीवासियों व फरीद खान के शुभचिंतकों, मित्रों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बीजी भार्गव, पूर्व पीएमओ डॉ. ओपी गोयल, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह शेखावत, मंगेश कौशिक, रणदीप राणा, भीम शर्मा, सुंदर सिंगल, बीके शर्मा, जितेंद्र मौर्य, रविदत्त शर्मा, जेपी सहारण, अमित चौधरी, गुरप्रीत सिंह टक्कर, कबी टक्कर, बाबूलाल जैन, डॉ. बतरा, श्रवण पारीक, अशोक जलंधरा, राहुल तिन्ना, अंग्रेज सिंह, अमित खान, असद खान सहित बड़ी संख्या कॉलोनीवासी व शहर के मौजिज लोगों ने भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे