मीणा परिवार को सुरक्षा देकर न्याय दिलाने की कि माॅग
एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा किये गये हमले को लेकर क्षैत्र में साम्प्रदायिक उन्माद बचाने की कि मांग
सादुलपुर (ओमप्रकाश) । सादुलपुर से नेठराना में बस में सवार होकर एक दाह संस्कार में जा रहे एक मीणा परिवार पर भादरा में एक विशेष समुदाय के अराधिक तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से मीणा परिवार पर किये गये कातिलाना हमले को लेकर रविवार को सैकड़ो लोगो ने आईजी विपिन पाण्डे को के हनुमानगढ आगमन पर ज्ञापन देकर मामले में लिप्त आरोपियों की शिघ्र्र गिरफतारी व वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही कर साम्प्रदायिक उन्माद से बचाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आईजी विपिन पाण्डे को ज्ञापन देकर बताया कि 28 फरवरी को कस्बा राजगढ के मीणा परिवार अपने रिस्तेदारी में नेठराना में दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही सिद्वमुख थाना क्षैत्र में कस्बा भादरा के शोकत नामक व्यक्ति के टेम्पों ड्राइवर ने लापरवाही से उनकी बस को टक्कर मारदी मगर दोनों ड्राइवरों को समझा बुझाकर मीणा परिवार के राधेश्याम मीणा ने मामला सुलझाने का प्रयास किया परन्तु शोकत निवासी भादरा ने अपनी टेम्पों ड्राईवर की गलती नही मानकर मीणा परिवार को समझ लेने की धमकी दे डाली। मगर जैसे ही मीणा परिवार की बस भनाई के पास पहूॅची तोे शोकत ने अपनराधी किस्म के तीन-चार व्यक्तियों को साथ लेकर आया व महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया व बस ड्राइवर मुकेश सेे मारपीट कर मीणा मीणा परिवार को जातिगत गालि गलोच कर देख लेने की धमकी दे डाली मगर जैसे ही मीणा परिवार की बस भादरा में आई उसी दोरान 30-35 लोग व अन्य अपने समुदाय के व्यक्तियो को लेकर जानबुझ कर फिर से बस पर हमलाकर सवारियो को भयंकर रूप् से आंतकित कर बस में तोड़फोड़ कर बेवजह साम्प्रदायकि उन्माद पैदा करने का प्रयास किया है। वही लोगो ने चूरू पुलिस अधिक्षक राहूल बारहठ को बताया कि उसके समाज मे लोग कस्बा भादरा के अपराधी किस्म के व्यक्ति है जो प्रकरण को साम्प्रदायिक रंग देना चाहते है तथा मीणा परिवार को अभी भी धमकिया दी जा रही है जिससे मीणा परिवार को जान-माल का अभी भी खतरा है जिनकी सुरक्षा की जानी अति आवश्यक है तथा सिद्धमुख थाने में उक्त टैम्पों व उसके ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की जावे। वही उपस्थित लोगो ने आईजी विपिन पाण्डे व पुलिस अधिक्षक हनुमानगढ भुवनभूषण को ज्ञापन देकर उक्त अपराधी तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा किये गये हमले को लेकर क्षैत्र में साम्प्रदायिक उन्माद बचाने की कि मांग
सादुलपुर (ओमप्रकाश) । सादुलपुर से नेठराना में बस में सवार होकर एक दाह संस्कार में जा रहे एक मीणा परिवार पर भादरा में एक विशेष समुदाय के अराधिक तत्वों द्वारा सुनियोजित तरीके से मीणा परिवार पर किये गये कातिलाना हमले को लेकर रविवार को सैकड़ो लोगो ने आईजी विपिन पाण्डे को के हनुमानगढ आगमन पर ज्ञापन देकर मामले में लिप्त आरोपियों की शिघ्र्र गिरफतारी व वाहनों को जप्त करने की कार्यवाही कर साम्प्रदायिक उन्माद से बचाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार आईजी विपिन पाण्डे को ज्ञापन देकर बताया कि 28 फरवरी को कस्बा राजगढ के मीणा परिवार अपने रिस्तेदारी में नेठराना में दाह संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैसे ही सिद्वमुख थाना क्षैत्र में कस्बा भादरा के शोकत नामक व्यक्ति के टेम्पों ड्राइवर ने लापरवाही से उनकी बस को टक्कर मारदी मगर दोनों ड्राइवरों को समझा बुझाकर मीणा परिवार के राधेश्याम मीणा ने मामला सुलझाने का प्रयास किया परन्तु शोकत निवासी भादरा ने अपनी टेम्पों ड्राईवर की गलती नही मानकर मीणा परिवार को समझ लेने की धमकी दे डाली। मगर जैसे ही मीणा परिवार की बस भनाई के पास पहूॅची तोे शोकत ने अपनराधी किस्म के तीन-चार व्यक्तियों को साथ लेकर आया व महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया व बस ड्राइवर मुकेश सेे मारपीट कर मीणा मीणा परिवार को जातिगत गालि गलोच कर देख लेने की धमकी दे डाली मगर जैसे ही मीणा परिवार की बस भादरा में आई उसी दोरान 30-35 लोग व अन्य अपने समुदाय के व्यक्तियो को लेकर जानबुझ कर फिर से बस पर हमलाकर सवारियो को भयंकर रूप् से आंतकित कर बस में तोड़फोड़ कर बेवजह साम्प्रदायकि उन्माद पैदा करने का प्रयास किया है। वही लोगो ने चूरू पुलिस अधिक्षक राहूल बारहठ को बताया कि उसके समाज मे लोग कस्बा भादरा के अपराधी किस्म के व्यक्ति है जो प्रकरण को साम्प्रदायिक रंग देना चाहते है तथा मीणा परिवार को अभी भी धमकिया दी जा रही है जिससे मीणा परिवार को जान-माल का अभी भी खतरा है जिनकी सुरक्षा की जानी अति आवश्यक है तथा सिद्धमुख थाने में उक्त टैम्पों व उसके ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की जावे। वही उपस्थित लोगो ने आईजी विपिन पाण्डे व पुलिस अधिक्षक हनुमानगढ भुवनभूषण को ज्ञापन देकर उक्त अपराधी तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
Demo Photo |
Social Plugin