शिक्षा के क्षेत्र में नयी क्रांति

नए शिक्षा अभियान का प्रारंभ करते हुए नवनिर्मित मदान इंटरनेशनल स्कूल (हनुमानगढ़) में पूर्व सिंचाईमंत्री गुरजंट सिंह बरार के पड़पोत्र जपतेश सिंह बरार (कक्षा 4) को स्कूल का सर्वप्रथम विद्यार्थी होने  का गौरव प्राप्त हुआ| एक भव्य समारोह में स्कूल मैनेजमेंट व स्टाफ की उपस्थिति में माता पिता का अभिनन्दन किया गया और शिक्षा के नए युग का सूत्रपात हुआ | ज्ञातव्य रहे की पूर्ण वातानुकूलित(A.C.) क्लास रूम , स्मार्ट क्लास व एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से सुसज्जजित स्कूल क्षेत्र में डे बोर्डिंग सुविधा प्रदान करता है जिसमे बच्चों को सारा होम वर्क स्कूल में करवाने की सुविधा दी गयी हैं | संस्था के युवा चेयरमैन  सुनील मदान ने जोर देते हुए कहा की मदान इंटरनेशनल स्कूल ग्लोबल सिटीजन की दिशा में अग्रसर है | समारोह में डायरेक्टर  जगजीत सिंह व प्रिंसिपल अतुल रूंथाला भी उपस्थित रहे