Advertisement

Advertisement

किसानों को गन्ने के रेट पंजाब के बराबर मिले इस संबंध में मुख्यमंत्री से की मुलाकात

किसानों के हित के लिये सरकार सदैव सकारात्मक सोचती हैः- खान राज्यमंत्री श्री टीटी
श्रीगंगानगर । खान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने शक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से मुलाकात कर श्रीगंगानगर जिले की शुगरमिल द्वारा क्रय किये जा रहे गन्ने की दरें पंजाब सरकार के बराबर किये जाने के संबंध में बातचीत की।
 टीटी ने मुख्यमंत्री को बताया कि राजस्थान और पंजाब के गन्ने की दरों में कोई बहुत बड़ा अंतर नही है। अगर किसानों को पंजाब की दरों के बराबर गन्ने की दरें दी जाती है, तो सरकार के खजाने पर बहुत बड़ा बोझ नही पडे़गा तथा किसानों का भला होगा। केन्द्र व राज्य सरकार सदैव किसानों के कल्याण के लिये ही कार्य कर रही है। टीटी ने बताया कि श्रीगंगानगर क्षेत्रा के किसान पंजाब के बराबर रेट मांगने की मांग भी कर रहे है।
प्रदेश की मुख्यमंत्री  वसुन्धरा राजे ने किसानों से जुड़ी समस्या को ध्यान पूर्वक सुना तथा आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रमुख सचिव तथा अन्य अधिकारियों द्वारा इस प्रकरण की समीक्षा करवाकर सकारात्मक निर्णय लिया जायेगा।  राजे ने कहा कि हमारी सरकार सदैव किसान, गरीब तथा मजदूरों के हित के लिये कार्य कर रही है।
 टीटी ने माननीय मुख्यमंत्रा को नई खनिज निति पर चर्चा की तथा विधानसभा में जोरदार ढंग से रखे गये सरकार के पक्ष पर चर्चा की

Advertisement

Advertisement