Advertisement

Advertisement

68 वर्षीय बुजुर्ग अन्नदाता बैठा जिला कलेक्ट्रेट हनुमानगढ़ आमरण अनशन पर,प्रशासन और पुलिस को नहीं सुनाई दे रही गरीब की आवाज


हनुमानगढ़। न्याय दिलवाने की मांग को लेकर 22 एनडीआर निवासी 68 वर्षीय किसान भीयाराम पुत्र आत्माराम का जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष शुरू किया गया आमरण अनशन  को रविवार को छठे दिन भी जारी रहा। रविवार को नायब तहसीलदार ने अनशन स्थल पर जाकर किसान से उसकी समस्या के बारे में जानकारी ली और स्वास्थ्य जांच करवाई। भीयाराम ने कहा कि जब तक प्रशासन उसके खेत की तरफ जाने  वाले आम रस्ते को नही खुलवाता है तब तक अनशन खत्म नही किया जाएगा।
विदित है कि  भीयाराम के  नाम किशनपुरा दिखनादा में खाता संख्या 17/16 में व् 16  केएसपी में खाता संख्या  53 /52 में दो .दो बीघा कुलचार बीघा भूमि है परन्तु पिछले एक वर्ष से कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों जुगल किशोर रोशन लाल महावीर प्रसाद  व् हरियाणा के बदमास प्रव्रति के धनराज ने आम रास्ता होते हुए भी भीयाराम को अपनी कृषि भूमि में आने. जाने के लिए रास्ता नही दिया जा रहा और न ही सिंचाई के लिए पानी लगाने दिया जा रहा है। इस बाबत भीयाराम ने पिछले एक वर्ष में जिला कलक्टर पुलिस अधीक्षक सिंचाई विभाग के अधीक्षण व् अधिशाषी अभियंता को न जाने कितनी बार लिखित मेंइस रस्ते को खुलवाने की मांग कर चूका हूँ इसके आलावा राजस्थान
पोर्टल अन्य राजस्व शिवरो में भी शिकायत दर्ज करवा चूका है। प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा समस्या का समाधान नही होने पर 23 मार्च को 27 मार्च तक समस्या का समाधान न होने पर कलेक्ट्रेट के समक्ष आमरण अनशन शुरू करने की
चेतावनी के बाद 28 मार्च को अनशन शुरू कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement