हनुमानगढ़। 14 वर्षीय बालिका से वेश्यावृति करवाने वाली महिला मंजू अग्रवाल की गिरफ्तारी की मांग और दोषी पुलिस कर्मियों को लेकर एनएसयूआई के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने टाउन में यातायात पुलिल थाना के आगे जाम लगाकर प्रदर्शन किया। समझाइश के बाद भी इन के नहीं मानने पर इनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई, जिस कारण पुलिस ने एनएसयूआई के रोहित स्वामी, प्रद्युमन शेखावत व 3 अन्य को गिरफ्तार कर टाउन पुलिस थाना ले आई। यहां पर इनके साथ पुलिस की वार्ता हुई, जिसके बाद इनको छोड़ दिया। एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष पद के उम्मीदवार अभिमन्यू पूनिया ने बताया कि उन्हें जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा पकड़े गए सदस्यों को छोड़ दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे