हनुमानगढ़। जंकशन की मानसा कॉलोनीवासियो ने रविवार को शराब ठेके का विरोध डॉ. सुमन चावला के नेतृत्व में किया। इस मौके पर डॉ. सुमन चावला ने बताया कि जहाँ यह शराब ठेका खुल रहा है उसके आस पास तीन विद्यालय, एक मंदिर और मुख्य हाईवे से 400 मीटर की दुरी पर हे जब की नियमो की माने तो मुख्य हाईवे से 500 मीटर की दुरी व शिक्षण संस्थानों के 300 मीटर के क्षेत्र में कोई भी शराब ठेका नही होना चाहिए। वार्डवासियों ने बताया कि इस जगह के आस पास तीन कॉलोनीया हे जिसमे श्यामसिंह कॉलोनी, जयोति कॉलोनी, शंकर सिंह कॉलोनी, दारा सिंह कॉलोनी हे और सभी कॉलोनी के बचे इसी मार्ग से होते हुए शाम को पार्क में खेलने के लिए जाते हे और शराब ठेका खुलने से कॉलोनी में शराबियो का आवागमन जयादा होगा और कॉलोनियों का वातावरण बिगड़ेगा। वार्डवासियों ने बताया कि यह शराब ठेका सरकार के हर नियम की अवहेलना कर रहा है जिस कारण वार्डवासियों में भारी आक्रोश है। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर यह शराब ठेका कॉलोनी में खुला तो आंदोलन उग्र किया जायेगा। इस मौके पर हरीश बंसल, कोमल बंसल, महेन्द्र गुप्ता, उग्रसैन, करण कौशल, वनिता रानी, जयकौर, पुष्पा, संतोष रानी व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे