Advertisement

Advertisement

श्रीकरनपुर गैंस एजेंसी को सप्लाई के लिए पाबंद करने की मांग


मनजीत सिंह(श्री गंगानगर):-
यहां देश के प्रधानमंत्री एक ओर उज्जवल योजना के तहत गांवो की महिलाओ को धुंए से बचाने के लिए निशुल्क गैंस सिलेण्डर बांट रहे है वहीँ दूसरी और कस्बे में स्थित श्रीकरणपुर गैंस एजेंसी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में की जा रही सप्लाई में धांधली कर लोगों को परेशान किया जा रहा है!   श्री करणपुर गैंस सर्विस की सप्लाई से परेशान निकटवर्ती गांव जोरावरसिंह पुर के ग्रामीणों ने आज गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी मुकेश बारठ को मांगपत्र सौंपते हुये बताया कि जोरावरसिंह पुर गांव के बीच में से लूप कैनाल रेल लाईन निकलती है जिस कारण गांव दो हिस्सों में बटा हुआ है और श्री करणपुर गैंस सर्विस वाले गांव के एक साईड मुख्य सडक पर अपना वाहन खड़ा कर देते है यहा से हमे सप्लाई लेने के लिये मजबूर करते है जिसके चलते हमे करीब तीन किलोमीटर लम्बा रास्ता तय कर रेल्वे अण्डरब्रिज में से होकर गैंस सिलेंडर लेने जाना पड़ता है जिससे हमे समय एंव आर्थिक नुकसान झेलना पड रहा है ! जोरावरसिंहपुर के परगट सिंह,रणजीत सिंह,सरबन सिंह,तरसेम सिंह,साहब सिंह,जगजीत सिंह,गुरसेवक सिंह, सतनाम सिंह आदि ने  श्रीकरणपुर गैंस एजेंसी को पाबंद कर घरो में गैंस सिलेंडरों की सप्लाई घरो तक करवाने की मांग की है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement