गांव रतनपुरा में जगह-जगह चलती अवैध शराब की ब्रांच,दुकानों व होटलों पर बिकती है देर रात तक शराब


- स्वीकृत में एक दुकान है स्वीकृत

चारणवासी। गांव रतनपुरा में शराब ठेकेदारों द्वारा जगह-जगह खोली गई शराब की अवैध ब्रांचों को बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामीण लामबंद्व होने लगे है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शराब की एक ही दुकान स्वीकृत है। लेकिन ठेकेदार ने आबकारी विभाग व पुलिस के साथ मिलीभगत कर गांव में कई जगह शराब की अवैध ब्रांच खोल रखी है। जहां देर रात शराब बिना रोक -टोक के बिक रही है।  आबकारी विभाग व पुलिस ने ठेकेदार से बड़ी रकम लेकर गांव में जगह-जगह अवैध ब्रांच खोलने की स्वीकृती विभागीय नियमों के विरूद्व दे रखी है। खास बात ये है कि गांव में पड़चून की दुकान व होटलों पर शराब बड़ी आसानी से हर समय उपलब्ध रहती है। गांव के मैन बस स्टेण्ड व नोहर रोड़ पर स्थित होटल पर शराब भारी मात्रा में बेची जा रही है। रतनपुरा-नोहर रोड़ पर चलने वाले शराब के अवैध ब्रांच में मीट का काम भी चल रहा है। वहीं स्वीकृत दुकान भी बैंक,मैन बस स्टेण्ड के पास ही चल रही है। भाजपा जिला मंत्री मदन थोरी ने बताया कि आबकारी विभाग का नियम है कि सार्वजनिक स्थान के दौ सो मीटर दायरें में शराब की दुकान न होनी चाहिए ओर आठ बजे बाद बंद होनी चाहिए। लेकिन यहां का ठेकेदार विभाग की उदासीनता के चलते दोनों ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। जहां स्वीकृत शराब की दुकान चल रही है वहां पास ही गांव का मैन बस स्टेण्ड व प्रमुख बैंक,बाजार है व रतनपुरा-मेहणा संपर्क सड़क के किनारे है। बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं व आने-जाने वाले राहगिरों के लिए शराब ठेका जी का जंजाल बन चुका है। ठेके के कारण महिलाऐं यात्रा  करने में भी परहेज करने लगी हैं। ग्रामीणों ने जिला आबकारी विभाग से स्वीकृत ठेका अन्यत्र स्थान पर स्थातंरण करने व गांव में चल रही शराब की अवैध ब्रांच शीघ्र ही बंद करवाने की मांग की है। वहीं फेफाना पुलिस का दावा है कि रतनपुरा में शराब की अवैध ब्रांच नहीं चल रही। इसे मिली भगत कहे या उदासीनता।

  पुन:करेगें छापेमारी

''पुलिस ने रतनपुरा-नोहर रोड़ पर स्थित होटल पर एक-दोर छापामारी की लेकिन वहां शराब नहीं मिली। अगर बहां अवैध शराब बिक रही है तो पुन:छापेमारी कर कार्यवाही करेगें ,,
 -राजेन्द्र कुमार सहारण,एसआई,पुलिस चौकी फेफाना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ