Advertisement

Advertisement

पंचायती धर्मशाला पर लटका ताला,मोहल्ले वासियों ने किया धर्मशाला के सामने प्रदर्शन


हनुमानगढ़ । टाऊन नई आबादी गली न. 18 स्थित पंचायती धर्मशाला गेट पर ताला लगाने के विरोध में समिति संरक्षक जगतार सिंह के नेतृत्व रविवार को मौहल्ला वासियों ने धर्मशाला के समक्ष रोष व्याप्त करते हुए प्रदर्शन किया। संरक्षक जगतार सिंह ने बताया कि पूर्व में कूटनीति चाल चलते हुए यादविन्द्र ओझा एंव जयनारायण कौशिकने धर्मशाला के चुनाव करवाये जिसमें अध्यक्ष हनुमान सिंह बिश्रोई के अलावा किसी भी समिति सदस्य को बुलाये बगैर कूटनीतिक चाल चलते हुए गुपचुप तरीके से चुनाव करवाकर समिति का गठन कर दिया गया जो बिल्कुल नाजायज है एंव पूर्व समिति सदस्य एंव
मौहल्लावासी इसका विरोध करते है। जगतारसिंह ने बताया कि इसीको लेकर आज 02 अप्रेल को धर्मशाला समिति सदस्यों एंव मौहल्लावासीयों की एक संयुक्त बैठक आयोजित करने का निर्णय एंव नई कार्यकारणी गठित करने का निर्णय लिया
गया था परन्तु जब समस्त सदस्य धर्मशाला पंहुचे तो वंहा पर पहले से ही ताला लगा हुआ था एंव पल्स पोलियों की दवा पिलाने वाली महिलायें भी इस भयंकर गर्मी में धर्मशाला के बाहर बैठी थी जब धर्मशाला के मन्दिर पुजारी को यादविन्द्र ओझा के घर चाबी लेने भेजा तो उन्होने चाबी देने से साफ इनकार कर दिया। जिससे आक्रोशित होकर मौहल्लावासीयों एंव पूर्व समिति
सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्यों एंव मौहल्लावासीयों द्वारा निर्णय लिया गया कि आगामी 09 अप्रेल को बैठक आयोजित कर इस कार्यकारणी को भंग कर नई कार्यकारणी का गठन करने का निर्णय किया जायेगा। इस अवसर पर समिति संरक्षक जगतार सिंह, बबलू सोनी, भादरराम, सुभाष, रामसिंह, रत्तनलाल, उदयपाल बिश्रोई, सतपाल, अशोक कुमार, कालीचरण, नवदीप सिंह, राजु, कालूराम, मोहनलाल, हरबंसलाल, धर्मसिंह सहित भारी
संख्या में मौहल्लवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement