Advertisement

Advertisement

आकाशवाणी सूरतगढ़ कैजुअल एनाऊंसर/कॉम्पीयर्स ईकाई की बैठक सम्पन्न


आकाशवाणी कैजुअल अनाउंसर कंपीयर इकाई सूरतगढ़ की बैठक अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में ग्रामोत्थान विद्यालय परिसर सूरतगढ़ में संपन्न हुई ।

जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय कैजुअल एनाउंसर कंपीयर यूनियन द्वारा अप्रैल में देश में कहीं भी आयोजित आगामी जनरल हाऊस मीटिंग में सूरतगढ़ ईकाई के पदाधिकारियों द्वारा अनिवार्य रूप से भाग लिया जाएगा |

ईकाई के प्रचारक नरेश वर्मा ने बताया कि कैजुअल एनाऊंसर/कॉम्पीयर्स  नियमितीकरण की इस मुहिम को समस्त राजस्थान में तेज में  तेज करने के लिए जयपुर में आयोजित आगामी राज्य स्तरीय बैठक में भी सूरतगढ़ कैजुअल ईकाई के पदाधिकारी शामिल होंगें |

इस महत्वपूर्ण बैठक में ईकाई के वार्षिक बजट की चर्चा और पुष्टि की गई | बैठक में इकाई के संरक्षक डॉ. हरप्रीत सिंह, उपाध्यक्ष भूपेंद्र मुद्गल, कोषाध्यक्ष कमल पारीक,सचिव जसवीर सिंह, वरिष्ठ सदस्य गोपी राम गोदारा,राजेंद्र शर्मा, विशाल छाबड़ा,नरेश वर्मा,रोहिताश शर्मा, विकास पारीक,कुंदन लाल कटारिया, मनोज खत्री,  आदि उपस्थित रहे।संरक्षक डॉ. हरप्रीत सिंह ने बैठक में शामिल सब सदस्यों का आभार व्यक्त किया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement