हनुमानगढ़। खालसा सर्जना दिवस नु मुख रखदें होये गुरूद्वारा गत नामदेव जी में रविवार को सुबह 9:30 बजे श्रीअखण्ड पाठ साहिब दे भोग डाले गये। इसके उपरांत 12:30 बजे तक गुरमत समागम दा आयोजन किया गया जिस विच सुखमणी साहिब सेवा सोसायटी दे जत्थे शब्द कीर्तन ते कथा विचार द्वारा 9:40 बजे तो 11 बजे तक निहाल किया और जिसमें प्रात:11 बजे से 12:30 बजे तक गुरप्रीत सिंह श्रीअमृतसर साहिब वालों ने कथा कीर्तन कर संगता नु निहाल किया। गुरू का लंगर अटूट बरताया गया।

0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे