Advertisement

Advertisement

शराब ठेका खोले जाने के विरोध में निकाला जुलूश


 सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कस्बा राजगढ के सुभाषनगर में शराब को ठेका खोेले जाने की लगी भनक पर मोहल्ले के सैकड़ो लोगो ने गलियो में शराब बन्दी के खिलाफ जुलूश निकालकर उक्त एक दुकान में अवैध शराब बिक्री होने के आरोप में शराब बन्द करवाने की मांग की है।
 कस्बा राजगढ के वार्ड 11 व 12 के बिच एक अवैध शराब बिक्री होने का पता चला है। उक्त अवैध बिक्री हो रही इस दुकान मे एक देशी शराब का ठेका खोले जाने की लगी भनक पर मगंलवार को सुभाषनगर के सैकड़ो महिला पुरूषो ने शराब बन्दी के खिलाफ गली मोहल्ले में एक जुलूश निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया तथा बताया कि उक्त दुकान में पूर्व से ही अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है मगर अब इसी दुकान में शराब को ठेका खोला जा रहा है। महिलाओ ने शराब बन्दी के खिलाफ प्रदर्शन कर बताया कि अब जिस जगह पर ठेका खोला जा रहा है उसके 100 मीटर की दूरी पर ही चार प्राईवेैट स्कुले संचालित है तथा  जहां शराब को ठेका खोला जा रहा है उसके 30 मीटर की दूरी पर ही सार्वजनिक पानी की ट़की भी स्थित है। लोगोे को आरोप है कि इस जगह पर शराब को ठेका खुलने से जहाॅ पानी लेने आने वाली मोहल्ले की महिलाओ को परेशानी होगी वही स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओ को भी भारी परेशानी का सामना करना पडे़गा। जुलूश के दोरान प्रदर्शन कर रही महिलाओ व यूवाओ ने चेतावनी दी कि यदी 5 अप्रेल तक मोहल्ले मे खुलने वाले शराब के ठेके पर रोक नही लगाई गई तो 6 अप्रेल को मोहल्लेवासी उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर धरना व आदोलन करने का मजबूर होेगें। इस अवसर पर अजीज बंजरिया, नसीब कुमार, रणजीत मीणा, मनीा कुमार, रामनिवास, अशोक, धापा देवी, नवीन, महबूब, खुशबू, चंपा, सकूरा, ताज बानो, हबीब दमामी, सलीम, दीवान, बाबू खां, महेन्द्र, अजय झाझड़िया, विमला, कमला, माया, रहीशा व सितारा सहित सैकडो महिला पुरूा मोजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement