Advertisement

Advertisement

वेश्यावृति और होटलों में अवेध धंधो को बंद करवाने को लेकर कांग्रेस ने सोंपा ज्ञापन,पुलिस अधिकारियो पर भी कार्रवाई की उठी मांग


हनुमानगढ़। शहर में बढ़ते आराजकता के माहौल व वेश्यावृत्ति और होटलों में चल रहे अवैध धंधो को बंद करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमण्डल ने रविवार को पुलिस अधीक्षक भूवन भूषण यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों नाबालिग बच्चों को उठाकर उनसे वेश्यावृत्ति करवाने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। इस तरह
से शहर में गिरोह बनाकर करवाई जा रही नाबालिग बच्चों से वेश्यावृत्ति समाज के लिए अभिशाप है। इससे ग्रामीण व शहरी महिलाओं की स्थिति दो धारी तलवार की तरह हो गई है, जहां से इस बच्ची को बरामद किया गया है। वहां से पुलिस चौकी मात्र 50 कदम की दूरी पर है। इससे साफ पता चलता है कि पुलिस
के नीचले स्तर के अधिकारी इस गिरोह के सदस्यों से मिले हुए है। इस तरह के अधिकारियों को आम जन के हित में हटा देना चाहिए। जिससे इस तरह की घटनाओं की पुर्नावृति पर अंकुश लग सके। ज्ञापन देने गए लोगो ने कहा कि सत्ता पक्ष के जिन लोगो के सरंक्षण में इस तरह के अवैध एवं घिनौने कार्य चल रहे
है। उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी आवश्यक है। पुलिस अधीक्षक ने जांच के पश्चात सामने आने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता सौरभ राठौड, गुरदीप सिंह चहल, अशोक यादव, मनोज सैनी, निरंजन नायक, विकास
शर्मा, मुल्खराज शर्मा आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement