Advertisement

Advertisement

चोर चुस्त पुलिस मस्त , लोगो में भारी आक्रोश


मनजीत सिंह(श्री गंगानगर):- कस्बे में गत एक वर्ष से निरन्तर हो रही चोरिया पुलिस के गाल पर करारा तमाचा साबित हो रही है ! किन्तु पुलिस के कानो पर जूं  तक नही रेंग रही अब तो ये कहावत पुलिस पर चरितार्थ होती प्रतीत हो रही है कि “मस्त राम मस्ती में आग लगे बस्ती में “ क्यों कि चोर इतने चुस्त है की हर दुसरे ,तीसरे दिन कस्बे में चोरी की वारदातों को बड़े आराम से अंजाम देकर निकल जाते है और पुलिस अपनी ही धुन में इतनी मस्त होकर सोती है कि सुचना मिलने के बाद भी एक घंटे से ज्यदा समय में कुछ मीटर की दुरी बडी मुस्किल से पूरी कर मौका-ए-वारदत पर पहुंचती है और इतने समय में चोर दो – तीन घटनाओ को अंजाम दे फरार हो चुके होते है !
               बीती रात भी ऐसा ही हुआ  जब अल सुबह करीब तीन बजे रडे वाला रोड पर स्तिथ वाट्स मेडिकल स्टोर व भारतीय स्टेट बैंक कि अल्ट्रा स्माल ब्रांच का शटर तोड़ रहे चोरो का पता चलते ही वाट्स मेडिकल स्टोर के मालिक एडवोकेट राजीव वाट्स ने तुरंत पुलिस के दूरभाष पर सुचना दे दी और खुद ने चोरो को ललकारा तो चोर तो भाग गये किन्तु पुलिस सुचना पाने के एक घंटे बाद मौके पर करीब  चार बजे पहुंची इतनी देर में चोरो ने कुछ ही दूर दो – तीन गलियां छोड़ एक और किरयाना की दुकान के ताले करीब  सवा तीन बजे तोड़ डाले  दुकान मालिक राजकुमार खीरबाट के जागने पर चोर भाग गये ! किन्तु पुलिस ने अभी तक उन अज्ञात चोरो के बारे  में जानकारी जुटाने का कोई प्रयास नहीं किया ! 
कस्बे में  हो रही निरन्तर चोरियो का पता लगा पाने मे नाकाम साबित हो रही पुलिस के खिलाफ आम जन में भारी आक्रोश फैल रहा है आज बुधवार शाम 6 बजे विश्वहिन्दू परिषद् एंव गणमान्य नागरिको की एक  बैठक नगरपालिका प्रांगण में संपन्न हुई जिसमे पुलिस के निकम्मेपन की घोर निंदा करते हुए प्रस्ताव पास किया गया की गुरुवार सुबह 9 बजे पंचायति धर्मशाला में कस्बे के जागरूक नागरिको को एकत्रित कर प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम पुलिस थानाधिकारी अनिल मुंड सहित पुरे स्टाफ को यहाँ से हटाने की मांग का पत्र सौपा जायेगा !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement