हनुमानगढ़ । युवा हनुमानगढ़ टाऊन द्वारा चलाए जा रहे अभियान बेटी बचाओं, बेटी बढाओं,बेटी अपनाओं में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले राजेश दादरी ने आज अपना जन्मदिन उन्ही बच्चियों के साथ मनाया जिनको उन्होने अपने परिवार का हिस्सा बनाया था । आज उसी परिवार के साथ अपना जन्म दिन मनाकर उन्होने ये सिद्व कर दिया कि उन्होने पूरे मन से उन बच्चियों को अपनाया है । नवरात्रों में तो कन्याओं को देवी समान माना जाता है । इन्ही बच्चियों को उन्होने देवी के रूप में पूजकर उनके साथ केक काटा व खाना खाया व उन्हे उपहार देकर विदा किया। बच्चियों ने राजेश दादरी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाऐं दी और उनकी लबी आयु के लिए भगवान से प्रार्थना कि उनका वात्सल्य भरा हाथ हमेशा उन के सिर पर बना रहे । बच्चियों ने कहा कि आज उन्हे सचमुच एहसास हो रहा है कि वो उनके परिवार का ही हिस्सा है । जिस उदेश्य को लेकर आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया कि जयादा से जयादा लोग अपने परिवार में मनाए जाने वाले आयोजितो जैसे जन्म दिन और वर्षगाठ आदि इन बच्चो के साथ मनाए ताकि इन बच्चियों को भी यह एहसास हो कि हम भी इस परिवार का हिस्सा है । कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोग अतिथि के रूप में उपस्थित थे । जिनमें राधाक्ष्ण सिंगला,निरोश हिसारिया,श्याम हिसारिया,विनोद अग्रवाल व विजय रोता प्रमुख थे । पधारे हुए अतिथियो ने राजेश दादरी को जन्म दिन की बधाई दी । व स्वंय भी अपने परिवार का एक आयोजन इन बच्चियों के साथ मनाने का प्रण लिया । अनेक नये दानदाताओं ने भी इस परिवार में अपनी उपस्थित दी । जिनमें विकास मुजाल,आशीष महाजनी प्रमुा थे । जिन्होने दो बक्ष्यिों का खर्चा उठाने की इछा जाहीर की । युवा टीम के सदस्य हरीश जगवानी,मनमोहन बंसल,पवन दुग्गड़ व आदित्य गुप्ता ने परोपकारी सानों व मिडिया क्रमीयो के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया व मिडिया कर्मीयों को स्मृति चिन्ह भेंट किए । बचियों को बैक की पासबुक वितरित की गई व स्कुल बैग देकर उनको विदा किया गया । कार्यक्रम में पहुची श्रीमती रचना सोनी ने कहा कि राजेश के इस प्रयास की सराहना करनी है । उन्होने समाज में एक नया सन्देश दिया है कि हम इन बाियों के साथ मिलकर अपने परिवार की खुशीयो मनाये । श्रीमती सीमा महेश्वरी व सोनिया नागपाल ने समस्त पधारे हुए सदस्यों का धन्यवाद दिया । और कहा कि आज का दिन हम सबके लिए वास्तव में खास हो गया है कि आज इन बेटियों के चरण हमारे आंगन में पड़े है। और इस मुहिम ने अब तक जिमेदारी का रूप ले लिया है। हमारे सभी शहरवासियों से अपील है कि वे इस मुहिम में अधिक से अधिक जुडकर हमारा साथ दे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे