Advertisement

Advertisement

भारत में तीन लोगो को जीका वायरस,विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लगाई मुहर


Photo zee media

नेशनल न्यूज़ । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने एक गर्भवती महिला समेत तीन लोगों में जीका वायरस के मामलों की पुष्टि की है. ये मामले गुजरात के अहमदाबाद से सामने आए हैं, जो देश में पहला मामला है. सभी मामले शहर के बापूनगर इलाके से रिपोर्ट हुए हैं.

डब्ल्यूएचओ ने एक वक्तव्य में कहा, ‘स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय.. भारत सरकार ने गुजरात के अहमदाबाद जिले के बापूनगर क्षेत्र में जीका वायरस से बीमारी के प्रयोगशाला में पुष्ट तीन मामलों की जानकारी दी है.’ 

हालांकि, डब्ल्यूएचओ ने मौजूदा उपलब्ध सूचना के आधार पर भारत के लिए किसी यात्रा या व्यापार पाबंदी की अनुशंसा नहीं की है. वक्तव्य के अनुसार अहमदाबाद में बी जे मेडिकल कॉलेज में आरटी-पीसीआर जांच के जरिए जीका वायरस बीमारी के प्रयोगशाला में पुष्ट मामले की पहचान नियमित निगरानी में हुई.

10 से 16 फरवरी 2016 के बीच बी जे मेडिकल कॉलेज में रक्त के कुल 93 नमूने लिए गए, जिसमें से 64 वर्षीय एक पुरुष का नमूना जीका वायरस के लिए पॉजिटिव पाया गया. वक्तव्य में कहा गया, ‘यह गुजरात से एएफआई निगरानी के जरिए रिपोर्ट किया जाने वाला पहला जीका पॉजिटिव मामला था.’ 

बीजेएमसी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म देने वाली 34 वर्षीय महिला में जीका संक्रमण का पता चला. इसके अलावा, इसी अस्पताल में अपनी गर्भावस्था के 37 वें सप्ताह में 22 वर्षीय एक गर्भवती महिला जीका वायरस से ग्रस्त पाई गयी.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement