Advertisement

Advertisement

SBI ने दी ग्राहकों को नई सौगात,अब Mobile वॉलेट के जरिये ATM से निकाल पाएंगे पैसा । Report Exclusive

फाइल फोटो

बिज़नस खबर,Business News । आपको जानकार अब अच्छा (Good) महसूस होगा की अब SBI Bank अपने ग्राहकों में एक तोहफा देने जा रहा हैं । जिसके बाद से बैंक के Mobile वॉलेट का इस्तमाल करके ATM से पैसा निकाला जा सकेगा । हालांकि, मोबाइल वॉलेट के जरिये एटीएम से प्रत्येक निकासी के लिए बैंक 25 रुपये का शुल्क लेगा । इस बीच, SBI ने मीडिया में आई इन खबरों का खंडन किया है कि उसने नियमित एटीएम लेनदेन पर सेवा शुल्क बढ़ाकर 25 रुपये कर दिया है ।

इससे पहले ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं । बीसी के जरिये मोबाइल वॉलेट में 1,000 रुपये जमा कराने पर बैंक 0.25 प्रतिशत का सेवा शुल्क और सेवा कर लगाएगा । यह न्यूनतम 2 रुपये और अधिकतम 8 रुपये होगा ।
ये भी पढ़े -राखी सावंत के खिलाफ गैर जमानती Warrant जारी,वाल्मीकि ऋषि के Against टिप्पणी करना पड़ा महंगा
इसके अलावा एसबीआई बडी से बीसी के जरिये 2,000 रुपये तक की निकासी पर लेनदेन के मूल्य का ढाई प्रतिशत सेवा शुल्क शुल्क (न्यूनतम छह रुपये) और सेवा कर लगाया जाएगा ।
वहीं इस सुविधा के बाद आम ग्राहकों (Customer) को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही हैं । इसके बाद से आम ग्राहकों को कितना फायदा (Help) होगा वो तो समय ही बता पायेगा । अभी SBI ने कुछ भ्रांतियों को खत्म करते हुए भी वॉलेट के बारे में जानकारी प्रेषित की हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement