Advertisement

Advertisement

भतीजे ने भुआ के रिश्ते को किया शर्मसार,मजबूरी का फायदा उठा अपने साथियो के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म,पीड़िता ने पहले पुलिस तो अब कोर्ट की ली शरण । Report Exclusive


 सतवीर सिह@समेजा कोठी(श्रीगंगानगर)एक विवाहिता से दुष्कर्म का मामला सामने आया हैं।घटना तीन दिन पहले की हैं। पीडिता 4एफ.डी तहसील रायसिहनगर की निवासी हैं।पीडिता दिनांक 8 मई को अपने पीहर समेजा थाने के चक 44 पीएस तहसील रायसिहनगर जाने के लिए अपने गांव से रायसिहनगर पंहुची तब तक पीहर को जाने वाली अन्तिम बस निकल चुकी थी। जिस कारण से पीडिता पीहर जाने के लिए अन्य साधन का इंतजार करने लगी जिससे महिला को अंधेरा होने लगा। 

सांय 7 बजे महिला को रायसिहनगर में 44 पीएस निवासी जसविन्द्र सिह पुत्र खजान सिह जाति रायसिख मिला जो महिला का रिश्ते में भतीजा लगता हैं।उसके साथ मोटरसाईकल पर बिरजु नाम का व्यक्ति भी बैठा था। वही पर मोटरसाईकल पर सवार बलबीर सिहं पुत्र जगतार सिह जाति रायसिख व गुरचरण सिह पुत्र जगतार सिह जाति रायसिख निवासी 33 एनपी भी पंहुच गये।इन लोगों ने  महिला को कहा की वह उसे गांव 44 पीएस छोड़ देंगे।

महिला भतीजा होने के कारण जसविन्द्र सिह के साथ मोटरसाईकल पर सवार हो गई।जसविन्द्र सिह के साथ बैठा व्यक्ति दूसरे मोटरसाईकल पर सावर हो गया। जब वह रायसिहनगर से निकलकर डेरा से थोड़ा आगे पंहुचे तो  जसविन्द्र सिह ने पैशाब करने का कह मोटरसाईकल रोक दी।तभी पीछे ही उसके साथी आ गये।चारों ने मौका देख महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्लान बना लिया।

जिसमें जसविन्द्र सिह ने तो सड़क पर निगरानी रखी और बाकी तीन बिरजु,बलवीर सिह,गुरचरणसिह ने महिला के मुह पर हाथ रख महिला को सड़क से सूनी जगह पर ले जाकर तीनों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया।बाद में आरोपियों ने महिला को 44 पीएस गांव के बाहर छोड़ दिया और धमकी दी की यदि घटना के बारे में किसी से चर्चा की तो जान से मार देंगे।महिला वहा से अपने भाई गुरदेव सिह के घर पंहुची और अपनी भाभी को  आपबीती बताई।

अगले दिन पीडिता अपने भाई गुरदेव सिह के साथ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए रायसिहनगर थानें में गई लेकिन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया।जिस कारण से पीडित महिला ने रायसिहनगर न्यायालय की शरण ली।महिला ने धारा 376 व 504 भारतीय दण्ड संहिता के तहत कोर्ट में इस्तगासा पेश किया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement