Advertisement

Advertisement

लालू ने मोदी सरकार (Modi Government) पर लगाई सवालों और आरोपों की झड़िया, देश के टुकड़े-टुकड़े करने और डरपोक सरकार जैसे आरोप मढ़े,मोदी का विडियो भी करवाया याद


National News । मोदी सरकार(Modi Government)  को लेकर हर रोज विपक्ष द्वारा सवाल पूछे जाते रहे हैं वहीं पूछना तो बनता ही हैं देश में जितना महत्व पक्षी पार्टी का हैं उससे बड़ा महत्व विपक्षी पार्टी का माना जाता रहा हैं क्यूँ की जानकार कहते हैं की सरकार को सही दिशा में चलवाने का कार्य हमेशा विपक्षी पार्टियाँ ही करती हैं । राजद के मुखिया लालू प्रशाद यादव ने आज मोदी सरकार पर सवालों और आरोपों की झड़िया लगा दी हैं । मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लालू कहा की जम्मू-कश्मीर से लेकर पुरे देश में आपकी सरकार हैं लेकिन फिर भी सीमा पार से आतंकी और पाकिस्तान सैनिक हमारे जवानो को मार रहे हैं उनके शवो के साथ बर्बरता कर रहे हैं ।


बीजेपी सरकार पर मढ़े आरोप

लालू ने कहा की ‘नीति आयोग ने विधान सभा और संसद का चुनाव एक साथ होने का सुझाव दिया है । फेडरल सिस्टम और क्षेत्रीय दलों को नेस्तनाबूद करना चाहते हैं । इसको हमलोग चलने नहीं देंगे । नीति आयोग का यह काम नहीं था पर उसके जरिए ये संविधान को बदलने में लगे हुए हैं ।' लालू ने कहा कि देश इनके हाथों में सुरक्षित नहीं है । देश को दूसरी दिशा में ले जा रहे हैं । देश को ये टुकडा टुकडा करना चाहते हैं । अंदरूनी तौर पर अस्थिरता तो है ही बाहरी तौर पर अस्थिरता पैदा कर रहे हैं और ये पीछे हटते जा रहे हैं । भाजपा की सरकार ‘कायर’ सरकार है । ये सब डरपोक हैं । इसको चाहिए गद्दी ।' उन्होंने आरोप लगाया ‘जब जब भाजपा केंद्र में सत्ता में आयी । अटल बिहारी वाजपेयी जी के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान की ओर से कारगिल पर हमला हुआ जिसकी रक्षा करने में बिहार रेजिमेंट के जवानों सहित न जाने कितने देश के अन्य भागों के जवान शहीद हो गए ।'


लालू ने लगाई आरोपों की झड़ी

लालू ने कहा ‘नरेंद्र मोदी का जम्मू कश्मीर सहित पूरे देश में राज है । न जाने कितने सिर हमारे जवानों के काटकर ले गये इसके लिए कौन जिम्मेदार है । यही नहीं छत्तीसगढ में भी हमारे जवानों को नक्सलियों के हमले के लिए कौन जिम्मेदार है ।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने भाषण को मीडियाकर्मियों को सुनाते हुए लालू ने उनकी 2015 में नवाज शरीफ से मिलने जाने की चर्चा करते उन पर दोहरी बात करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘आपके कार्यकाल में लगातार जवानों के सिर कलम किए जा रहे हैं । उत्तर प्रदेश के देवरिया निवासी प्रेम सागर के घर मिलने गए वहां के मुख्यमंत्री योगीनाथ के ठहरने के लिए एसी और कारपेट बिछाया गया और मिनरल वाटर का इंतजाम किया गया । जवानों को मारकर उनके शवों क्षतविक्षत किया जा रहा है और मोदी सरकार पीछे हटती जा रही है ।'


'तब जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा नहीं लहराया गया था'

लालू ने कहा ‘जब तक हमलोगों की सरकार (केंद्र की पिछली संप्रग सरकार) थी तब जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान का झंडा नहीं लहराया गया था, पर आज वहां पाकिस्तान का झंडा लहराया जा रहा है । जब तक हम सत्ता में थे वहां वोट का प्रतिशत पूरा होता था पर आज वह गिरकर सात प्रतिशत हो गया है ।’ उन्होंने कहा ‘संसद पर हमला करने वाले अफजल गुरू को जम्मू कश्मीर विधानसभा में पीडीपी ने शहीद का दर्जा दिया था और उसी पार्टी के साथ आप सरकार बनायी है । भोजन नहीं मिलने की बात करने सैनिक को बर्खास्त किया जा रहा है, जो देश के रखवाले हैं उनके साथ ठीक व्यवहार नहीं हो रहा है । 


वहीं लालू यहीं नहीं रुके ओर मोदी सरकार पर आरोप लगाते रहे वहीं इन सभी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो लालू ने जिन सवालों की झड़िया लगाई हैं तो आरोप भी मंडे हैं । मोदी सरकार को चुनोती देने वालें इन सवालों के जवाब किस पर दे पाएगी ये तो हमे बाद में ही पता चल पायेगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement