Advertisement

Advertisement

प्रतापगढ़ - सरकारी योजना का प्रचार प्रसार राम भरोसे, बोर्ड चूम रहे धरती गिरे औंधे मुंह, जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान


@रिपोर्ट एक्सक्लूसिव दिलीप सेन की रिपोट 
प्रतापगढ़। राजस्थान सरकार के प्रचार प्रसार करने वाले बोर्ड मिनी सचिवालय में  औंधे मुंह गिरते हुए नजर आ रहे हैं जिससे साफ जाहिर होता है कि जिला कलक्टर के उदासीनता के चलते मिनी सचिवालय में ध्यान आकर्षित नहीं होने के कारण मिनी सचिवालय में लगे बोर्ड   प्रचार-प्रसार योजना शुरू होने के पहले ही धरती को चूमते हुए नजर आ रहे हैं 

इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रतापगढ़ के जिला प्रशासन की सरकारी योजना शायद कागजों में ही धरी  जा रही है प्रचार प्रसार करने के बोर्ड जमीन पर गिरे हुए नजर आ रहे हैं वहीं जिला प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है 

बात करें जिला मुख्यालय की तो यहा एक तरफ  जिला कलेक्टर व  एक तरफ जिला प्रमुख का कार्यालय है उसके बावजूद भी मिनी सचिवालय में प्रचार प्रसार करने वाले बोर्ड ओधेह  मुंह गिरते हुए नजर आ रहे हैं

राजस्थान सरकार के कार्यो को यहाँ के अधिकारी कैसे गम्भीरता से लेते हैं आप तस्वीरों में साफ़ देख सकते हैं । बोर्डो के गिरने के बाद उनपर धुल भी जम चुकी हैं मिटटी में दफन होने की कगार पर परन्तु स्थानीय प्रशासन कुम्भ्करनी नींद में सोया हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement