गौरव पथ का हुवा शिलान्यास
दिलीप सेन की रिपोट
प्रतापगढ़ । भचुन्दला से 2 ग्राम पंचायत ओर मध्य प्रदेश सीमा को जोड़ने वाली संपर्क सड़क की हालत काफी खराब है इस सडक पर लगातार वाहनों का आना जाना लगा रहता हे यह सडक दो ग्राम पंचायत भचुन्डला चकुन्डा को जोडती हे साथ ही यह सडक मध्यप्रदेश से लगी हुई जिसके कारण लोगों को जावरा कृषि उपज बेचने के लिए जाने के लिए सीधा रास्ता है सड़क पर से पूरी तरह से डामर उखड़ चुका है वह बड़े बड़े गड्ढे हो चुके हैं जिसके कारण वाहनधारियों को आने जाने में काफी परेशानी होती है पुरे रोड से डामर गायब हो चुका हे व गिट्टी रोड पर बिखरी हुई हे दोपहिया वाहनधारी बिखरी गिट्टी के चलते अपना संतुलन खो देते हे जिसके कारण आए दिन चौटील होते रहते हे भचुन्डला से मध्यप्रदेश की सीमा की दुरी मात्र दस किलो मीटर हे पर इसको पार करने मे एक घंटा लग जाता हे व वाहन भी खराब ।हो रहे है ग्रामीणों ने प्रसासन से बारिश से पूर्व सडक को सुधारने की मांग की जिससे राहगिरो को समस्याओं सै छुटकारा मिल सके लेकिन इस और किसी का ध्यान नही जा रहा हे वही सरकार नई सड़के बनाने में लगी हुई हे
इधर नए गोरवपंथ का हुवा भूमि पुजन
सालमगढ़ मण्डल में ग्राम पंचायत भचुण्डला में बुधवार 11:30 बजे गौरव पथ का शिलान्यास किया गया है ,कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिओम शर्मा ने की, मुख्यअतिथि अरनोद प्रधान सुमन मीणा, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र जी गोस्वामी, जिला उपप्रमुख आशीष जैन रहे, विशिष्ट अतिथि भचुण्डला सरपंच भेरूलाल मीणा,पंचायत समिति सदस्य प्रभुलाल जी मीणा,मुकेश मीणा रहे,
भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है
उपजिला प्रमुख आशीष जैन ने कहा की भचुण्डला में गौरव पथ 60 लाख की लागत से बन रहा है व 20 दिन मेंं बन कर तैयार हो जायेगा, भचुण्डला ग्राम पंचायत में भामासा योजना द्वारा 3 व्यक्तियो का सरकार द्वारा फ्री आफरेशन किया गया है
अरनोद प्रधान सुमन मीणा ने सम्बोधन में कहा की सरकारी योजना का अधिक से अधिक का लाभ ले व श्रम कार्ड , भामासा कार्ड बनाये भाजपा जिला मंत्री व
सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र जी गोस्वामी ने सम्बोधन में कहा की आजादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने गांव के गौरव के बारे में सोचा गांव मैं भी शहरों जैसी सड़के हो व शहरों जैसी सुविधाएं हो इसके लिए सरकार प्रयत्नशील है सबका साथ सबका विकास की अवधारणा पर भाजपा की सरकार काम कर रही है माननीय मंत्री महोदय इस क्षेत्र के विकास को लेकर पूर्णतया कृतसंकल्पित है ,प्रधामन्त्री बिमा योजनाओ एवं साथ ही राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी माननीय मंत्री महोदय का भी लक्ष्य है कि इस प्रतापगढ़ को डार्कजोन से मुक्ति मिले राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्नता जन कल्याणकारी योजनाओं को ,कार्यकर्त्ता जनता के बिच जाकर धरातल तक ले जाने का आह्वान किया
मण्डल अध्यक्ष हरिओम जी शर्मा ने कार्यकर्त्ता को सम्बोधन कर अरनोद तहसील में राजस्थान सरकार व आदरणीय मंत्री महोदय नन्दलाल जी मीणा द्वारा 14 गौरव पथ दिये है हर गौरव पथ 50 लाख रुपये से बनेगे व 10 लाख की लागत से गौरव पथ के आस पास नालियो का निर्माण किया जायेगा,कुल 60 लाख की लागत से गौरव पथ बनेगे,
कार्यक्रम में इकाई अध्यक्ष मांगीलाल मीणा,भगवान सिंह , चुन्नीलाल मीणा,मांगीलाल मीणा,सन्तोष जैन,भँवर सोनावा मोठीया,दलोट भगत कुमावत, पुष्कर कुमावत,प्रदीप पाटीदार गौतम लाल मीणा गोरखनाथ राजेंद्र सिंह उप सरपंच राजमल चौधरी अजय कुमावत सहित कई कार्यकर्त्ता व महिलाएं उपस्थित थी |
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे