Advertisement

Advertisement

देश भर में कोयले की आपूर्ति कम,आमजन से सहयोग की निगम ने की अपील


हनुमानगढ़ । देश भर में कोयले की कमी के चलते बिजली आपूर्ति में कमी साफ देखी जा सकती हैं ! 

प्रदेशो में भी कोयले की कमी का साफ असर अब दिखने लगा है ! विभाग ने एक प्रेस नोट जारी करते आमजन से अपील की हैं जिसमे कोयले की कमी का विवरण दिया गया हैं

इस प्रकार का संदेश वायरल

मान्यवर , देश में कोयले की पर्याप्त आपूर्ति नही होने की वजह से राज्य में  कुल 3000 मेगावाट क्षमता की उत्पादन इकाइयाँ बंद हैं | विद्युत् उपलब्धता में कमी की वजह से विद्युत् कटौती करनी पड़  रही हैं | आगामी 15-20  दिनों तक  विद्युत् आपूर्ति में व्यवधान बने रहने की सम्भावना हैं |  आपका सहयोग वांछित हैं | राजस्थान ऊर्जा  विकास निगम लिमिटेड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement