Advertisement

Advertisement

जांटी की छंगाई करते निचे गिरने से एक यक्ति की मृत्यू


 सादुलपुर। हमीरवास थाना अन्तर्गत गाॅव कालरी निवासी एक जने की खेत मे जांटी छंगाई करते समय मृत्यू हो गई। 

 थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई ने बताया कि प्रकाश पुत्र रामजीलाल जाट निवासी कालरी ने दर्ज मामले मे बताया कि वह तथा उसका भाई जसवन्त बीते रोज अपने खेत मे ंकार्य कर रहे थे तथा उसका भाइ्र खेत मे ंजांटियो की छंगाई कर रहा था। 


जिसका सन्तुलन बिगड़ने से वह वह जांटी से गिर गया जिसके गम्भीर चोटे आई तथा घायल जसवन्त को अस्पताल ले जाते समय बीच रास्ते मे ही उसकी मृत्यू हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जाॅच प्रारम्भ करदी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement