चारणवासी:-आबादी में चल रहे व्यवसायों के लिए 24 घंटे थ्री फेस बिजली की मांग


चारणवासी। गाँव में थ्री फेस बिजली से चलने वाली आटा की चक्की व अन्य व्यवसायों के लिए थ्री फेस 
बिजली सप्लाई 24 घंटे देने की मांग जोधपुर डिस्कॉम के उच्चधिकारियों से ज्ञापन भेजकर की गई हैं। 
आटा चक्की संचालक जीतराम स्वामी ने बताया कि गांव में अनेक प्रकार के रोजगार चलाने के लिए थ्री फेस 
कनेक्शन लिए। 

लेकिन गांव की आबादी में भी कृषी कार्य के लिए दी जाने वाली सप्लाई के साथ मात्र छ घंटे 
ही बिजली आती हैं। जिसके चलते व्यवसाय संचालक मात्र छ घंटे ही काम कर पाते हैं। जिस कारण आर्थिक 
नुकसान हो रहा है। इन लोगों ने रात्रि चौपाल कार्यक्रम में जोधुपर डिस्कॉम नोहर के एक्सईएन को ज्ञापन 
देकर रतनपुरा जीएसएस से गांव के थ्री फेस बिजली कनेक्शनों के लिए अलग से थ्री फेस बिजली की लाइन 
निकलाने की मांग की।

 तो लाइन निकालकर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था। लेकिन महीनें बित गए कोई काम शुरू नहीं हुआ। ग्रामीणों द्वारा जोधपुर डिस्कॉम की एमडी आरती डोगरा को इस 
संबंध में शिकायत की गई हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ