Advertisement

Advertisement

नर्सिग छात्र संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। नर्सिंग छात्र संगठन की एक बैठक सावर जोशी की अध्यक्षता  मेंं ररवी गयी। बैठक में  कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। अध्यक्ष लक्षमण सिंह सोढ़ा ने  बताया कि जिला उपाध्यक्ष पद पर भागीदारी गोदारा व जिला सचिव उमा शंकर को नियुक्त कि या गया।

इसके अलावा जिले की अस्पतालों व नर्सिग कॉलेजों की इकाईयां भी गठित कर  उनके अध्यक्षों की घोषणा की गई। जिसमें धीरज शर्मा को कोठारी हॉस्पिटल,राम सांखला को  सुगनी देवी हॉस्पिटल,वीरेन्द्र प्रजापत को मारवाड़ हॉस्पिटल,राजकुमार को श्री राम हॉस्पिटल का  अध्यक्ष बनाया गया है। इसी तरह सुनील सिंह रतनु रू.हृ नर्सिंग कॉलेज तथा खेमचंद ब्राइट  नर्सिंग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement