Advertisement

Advertisement

दलोट:-चार माह से नही आ रहा है नलों में पानी, उपभोक्ताओं ने नलो को किया लॉक,आंदोलन की भी चेतावनी


दलोट:-(लव कुमार जैन) अरनोद उपखंड के गांव दलोट में ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए नियंत्राण कक्ष की स्थापना भी की गई ग्रीष्म ऋतु को ध्यान मे रखते हुये जिला प्रतापगढ़ की विभिन्न पेयजल योजनाओं तथा अन्य ग्रामों में उत्पन्न होने वाली पेयजल समस्याओं के निराकरण के लिए सभी उपखंड मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता शांतिलाल ओस्तवाल ने बताया कि स्थापित किए गए नियंत्राण कक्ष में अरनोद उपखण्ड क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता ईकबाल हुसैन अंसारी 01479-242266,  9413085524, यह नियंत्राण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा तथा नियमित रूप से प्राप्त होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं का एवं निराकरणों का रजिस्ट्रर में संधारण किया जाएगा एवं समाचार पत्रों मे प्राप्त होने वाली शिकायतो की प्रतिदिन मॅानिटरिंग व वस्तुस्थिति, निराकरण रिर्पोट प्राप्त कर उच्चाधिकारियों को प्रस्तुत करेंगे।

 लेकिन इन सब के बाद भी पेयजल समस्या का निदान नही हो रहा है रहवासियो का कहना है कि 15 - 15 दिनों में जलापूर्ति की जा रही है कही मोटरें खराब है तो कही ट्यूबवेलों ओर कुवें में पानी नही  जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है लोगो का कहना है कि महीने में 2 बार मुश्किल से नल में पानी आता है और पानी का बिल पूरा आ जाता है  1 माह में दो बार नल आते है 4 ड्रम पानी मिलता है और भुगतान कर रहा है  उपभोक्ता 22 हज़ार लीटर का उपभोक्ताओ के साथ धोखाधड़ी की जा रही है

 वही दलोट के मुख्य बाजार हाट चोक बाजार में पाइप लाइन चोक होने से पिछले 4 माह से नलों में पानी नही आ रहा है ग्रामीण अपने स्तर पर पानी की व्यवस्था निजी पैसों से कर रहे है और सरकार को भी बिना पानी के पानी का पैसा दे रहे है जिससे दोहरी चोट खानी पड़ी रही है साथ ही ग्रामीणों ने चेतवानी दी है कि जल्द ही समस्या का निराकरण नहीं कीया गया को चक्का जाम कर आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी जलदाय विभाग की रहेगी 

इनका कहना है...
वित्तीय स्वीकृति हो चुकी हर टेंडर प्रक्रिया होने है बाद पाइपलाइन डाल दी जायेगी। करीबन 1 माह के समय मे नलों में पानी आना शुरू हो जाएगा:-संदीप कटारा,कनिष्ठ अभियंता जलदाय विभाग दलोट

हमे भी शिकायत मिली है हाट चोक की पाइपलाइन  चोक हो गई है पाइपलाइन करीब 40 वर्ष पुरानी हो चुकी है जिसके चलते कई उपभोक्ताओं के नल भी चोक हो गए है लाइन सेंसन हो चुकी है अब टेंडर प्रकिया से गुजरने के बाद जल्द ही पाइपलाइन  बदल दी जाएगी...इक़बाल हुसेन अंसारी,सहायक अभियंता जलदाय विभाग, उपखंड अरनोद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement