Advertisement

Advertisement

समेजा कोठी में दिव्यांग सरकारी सहायता के लिए मोहताज,ईलाज में घर तक बिका

समेजा कोठी। यू तो राज्य सरकार ने दिव्यांगो के लिए अनेक योजनाऐ चला रखी हैं,लेकिन उप तहसील समेजा कोठी के बस स्टैण्ड पर दिव्यांग अमरीक सिह सरकारी सुविधा के लिए मोहताज हैं।अमरीक सिह काफी वर्षो से रायसिहनगर पंचायत समिति की पंचायत 75 एनपी में रह रहा था और समेजा बल स्टैण्ड पर मुंगफली व मक्की आदि बेचकर अपना जीवन चला रहा था।लेकिन एक दिन ऐसा आया की भगवान रूष्ट हो गया व अमरीक सिह बस स्टैण्ड पर रिक्शे से गिर गया और टांग फेक्चर हो गई।जिससे वह घर पर रहने लगा और ईलाज के अभाव में टांग में कीड़े पड गये।अमरीक सिह के अनुसार बीकानेर डॉक्टरो ने टांग काट दी।जिससे ईलाज के लिए दिव्यांग को अपने रहने का आशियाना तक बेचना पड़ गया।दिव्यांग ने कहा की मेरे को आज तक सरकार से कोई सुविधा नही मिली हैं।अब दिव्यांग अमरीक सिह समेजा कोठी बस स्टैण्ड पर रूककर ही समय बीता रहा हैं।अमरीक सिह अब रोटी के लिए मोहताज हैं।अमरीक सिह सर्दी में रहने के लिए चिन्ता में हैं।अमरीक सिह ने शारीरिक कमजोरी को कभी कमजोरी नही समझा और मेहनत करके ही पेट पाला हैं।लेकिन अब अमरीक सिह सोशल मीडिया पर विडियों वायरल कर सरकार से सहायता मांग रहा हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement