Advertisement

Advertisement

समेजा में बाबा के भक्तों के लिए कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतिया।

समेजा कोठी।रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा में कलाकारों ने मनोरम प्रस्तुतिया दी।समेजा से गुजरने वाली स्टेट हाईवे पर सुथार फर्नीचर दुकान के सामने कलाकारों ने पैदल यात्रियों की थकान मनमोहक प्रस्तुतिया देकर दुर करने की कोशिश की।युवाओं के हौसले से लगातार बाबा के भक्तों की सेवा यहा की जा रही हैं।कलाकारों की झांकिया देखमे के लिए बडी संख्या में ग्रामीण महिलाए व पुरूष पंहुचे।कलाकारों का हौसला बना रहे इसलिए दर्शकों ने दान भी दिया।सेवा समिति के गुरविन्द्र सिह रन्धावा,विनोद सुथार,महेश कड़वासरा,चन्दन हलवाई,दौलत राम नायक,गिरधारी नायक,मुखराम वर्मा,विनोद सुथार,संधु डीजे के मालिक दीप सन्धू,व आस पास के मार्किट दूकानदारों ने यात्रियों की सेवा के लिए भरसक प्रयास किया हैं।सन्धु डीजे हर वर्ष अपनी उतम संगीतमय सेवा बाबा के भक्तों के लिए कर रहे हैं।समिति सदस्यों ने व्यवस्था के लिए सेवादारों की सख्त ड्यूटि लगा रखी थी।बाबा की सेवा में उत्तम प्रयास हर वर्ष यह युवा कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement