Advertisement

Advertisement

रेलगाडी को अस्थायी ठहराव



श्रीगंगानगर। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाडी संख्या 12481/12482 दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस को 19 दिसम्बर 2018 से 31 दिसम्बर 2018 तक बुधलाडा स्टेशन पर नियमानुसार ठहराव प्रदान करने का निर्णय किया गया है।
    जैडआरयूसीसी के पूर्व सदस्य श्री भीम शर्मा ने बताया कि 12481 दिल्ली जंक्शन-श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस सायं 05.04 बजे, जबकि इसकी वापसी सेवा 12482 श्रीगंगानगर-दिल्ली जंक्शन इंटरसिंटी एक्सप्रेस प्रातः 09.07 बजे एक-एक मिनट के लिए बुधलाडा स्टेशन पर ठहरेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement