Advertisement

Advertisement

समेजा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर स्वाईन फ्लु से बचाव हेतु काढ़ा पिलाया।


समेजा कोठी।(सतवीर सिह मेहरा)आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समेजा कोठी में स्वाईन फ्लु से बचाव हेतु नि:शुल्क काढ़ा वितरण शिवर लगाया गया।काढा वितरण शिवर की विधिवत रूप से ग्राम सरपंच राजपाल सिह ने दीपक प्रज्वलित करके शुभारंभ किया।



डॉक्टर रमेश कुमार सर्वा ने सरपंच को सर्वप्रथम काढ़ा पिलाया।मौके पर काढ़ा पीने की लम्बी कतार लगी हुई थी।चिकित्सा प्रभारी ने गुरूद्वारा से मुनियाद करवाकर ग्रामीणों को काढ़ा पीने के लिए आंंमत्रित किया।चिकित्सा प्रभारी ने रिपोर्ट एक्सक्लुसिव को जानकारी दी की अभी तक हमारे समेजा क्षैत्र में स्वाईन फ्लु का मरीज नही मिला हैं जो अच्छी रिपोर्ट हैं।हम लगातार सर्दी,जुखाम व बुखार वाले मरीजों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक व सावधानी बरतने पर जोर दे रहे हैं ताकि लोग स्वाईन फ्लु की चपेट में न आये।



शिवर में मौके पर समस्त चिकित्सा स्टाफ व डॉक्टर रमेश सर्वा वरिष्ट चिकित्सा अधिकारी प्रभारी,डॉ. पंकज महला चिकित्सा अधिकारी,डॉ. विनोद चौहान आयुष चिकित्सा अधिकारी मौजुद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement