Advertisement

Advertisement

सिंचाई शुल्क जल्द जमा करावें


श्रीगंगानगर। शासन सचिव जल संसाधन विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा ली गई विडियों कॉंफ्रेस में राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए समस्त स्तरों पर समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत वसूली हेतु निर्देशित किया गया है। पूर्व में भी आबियाना वसूली हेतु अधिशाषी अभियन्ताओं द्वारा कैम्प लगाये गये थे। परन्तु कुछ काश्तकारों द्वारा ही आबियाना जमा करवाया गया, लेकिन अधिकांश काश्तकारों ने रूचि न लेते हुए आबियाना जमा नही करवाया। अधिशाषी अभियन्तओं द्वारा आबियाना वसूली हेतु नोटिस भी जारी किये गये है तथा अधिशाषी अभियन्ताओं को आबियाना जमा न करवाने वाले काश्तकारों के विरूद्ध राजस्थान सिंचाई एवं जल निकास नियम के अन्तर्गत नियमानुसार सिंचाई सुविधा से वंचित करने हेतु कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया जा चुका है।
    जल संसाधन वृत श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि गंगनगर प्रणाली के समस्त काश्तकारों से अनुरोध किया है कि वे उनकी सिंचाई कर के विरूद्ध देय राशि शीघ्र संबंधित जल उपभोक्ता संगम अध्यक्षों, पटवारियों को जमा करवाना सुनिश्चित करे, ताकि उन्हे निर्बाध रूप से सिंचाई सुविधा प्राप्त होती रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement