Advertisement

Advertisement

Hanumangarh - श्रीश्याम मन्दिर में दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव का हो रहा है आयोजन...



नोहर,(प्रदीप शर्मा)। श्री श्याम सेवा समिति नोहर के तत्वावधान में यहां जोहड़ स्थित श्रीश्याम मन्दिर दो दिवसीय फाल्गुन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अंजनी कुमार गिदड़ा ने बताया कि फाल्गुन महोत्सव के तहत 17 मार्च रविवार को सुबह साढ़े नो बजे श्री श्याम अखंड ज्योती पाठ, भजन-कीर्तन, पुष्प होली सहित ऐलनाबाद के श्याम कला गु्रप के कलाकारों ने श्रीश्याम बाबा के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत कि जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 मार्च सोमवार को सुबह 5.50 बजे 108 ज्यौत के साथ श्रीश्याम बाबा की महाआरती कि जाएगी व प्रसाद का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। कार्यक्रम को समिति पदाधिकारियों व सदस्यों की अलग-अलग जिम्मेदारिया तय कि गई है। अध्यक्ष अंजनी कुमार गिदड़ा इस फाल्गुन महोत्सव में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।


पूरा कार्यक्रम रहेगा ऐसे....
श्याम मंदिर नोहर
( श्याम फागुन महोत्सव)
दिनांक-16/3/2019
(दोपहर-2:00बजे)
शोभा यात्रा ,
श्याम मंदिर से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई श्याम मन्दिर पहुँचगी

दिनांक-17/3/2019
अखण्ड ज्योति पाठ
(सुबह-9:15 बजे से प्रभु इच्छा तक)
दिनांक-18/3/2019
(सुबह-6:00बजे)महा आरती
(दोपहर-11.00-12:15बजे)
महा भोग
(जिसमे कोई भक्तजन अपने घर से बाबा के लिये भोग लेकर आ सकता है।
(सबकी हाजरी लगेगी बाबा के दरबार मे इसके दरबार मे कोई छोटा नही कोई बड़ा नही)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement