Advertisement

Advertisement

रोक के बाबजूद शार्ट टर्म लोन दिया 9 अधिकारीयों पर कार्यवाही

श्रीगंगानगर।दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक की रावला शाखा सहित कुछ अन्य शाखाओं पर रोक के बाबजूद शार्ट टर्म लोन बांटने के आरोप की उच्च स्तरीय जांच के बाद 9 अधिकारीयों पर गाज गिरी हैं।अतिरिक्त रजिस्ट्रार भोमाराम के आदेशानुसार 4 अधिकारीयों को निलम्बित किया गया हैं।रावला के प्रबंधक साहबराम सोमटा को बर्खास्त कर दिया। सोमटा कुछ समय बाद रिटायर होने वाले थे।4 अधिकारीयों पर सख्त कार्यवाही का आदेश दिया हैं।तत्कालीन एमडी दीपक कुक्कड़ ने 17 दिसम्बर 2018 को आदेश जारी किया था की जिलेमें सहकारी बैंक के प्रबंधक किसी को नया लोन नही देंगे।लेकिन एमडी के आदेश को ताक पर रखते हुऐ रावला शाखा के साहबराम सोमटा ने 15 करोड़ रूपये के लोन नये सदस्य किसानों को बांट दिये। इसके लिए अन्य बैंक शाखाओं से फंड स्थान्तरण करवाया था।फंड ट्रांसफर करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही के आदेश दिये हैं। 

इन पर हुई कार्यवाही- जीकेएसबी प्रधान कार्यलय में वरिष्ट प्रबंधक पवन शर्मा,मुख्य प्रबंधक (परिचालन)विकास गर्ग,बींझवायला के कार्यवाहक प्रबंधक रिषीराज डूडी व श्री विजयनगर शाखा के तत्कालीन प्रबंधक कुन्दन स्वामी को निलंबित किया हैं।रायसिहनगर पुरानी शाखा के तत्कालून प्रबंधक दिनेश पासवान,अनिल गुप्ता रायसिहनगर नई धानमंडी,जगरीम मीणा जैतसर,रामप्रताप समेजा कोठी के खिलाफ कठोर कार्यवाही के आदेश हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement