Advertisement

Advertisement

Hanumangarh - दो वर्षीय बी.एड/चार वर्षीय बी.ए, बी.एड व बी.एससी. बी.एड परीक्षा (पीटीईटी-2019) हेतु आवेदन तिथि में विस्तार


हनुमानगढ़। राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय हनुमानगढ़ में दो वर्षीय बी.एड/चार वर्षीय बी.ए, बी.एड व बी.एससी. बी.एड परीक्षा (पीटीईटी-2019) हेतु आवेदन तिथि में विस्तार किया है

दो वर्षीय बी.एड/चार वर्षीय बी.ए, बी.एड व बी.एससी. बी.एड परीक्षा (पीटीईटी-2019) हेतु आवेदन तिथि दिनंाक 15.03.2019 से बढ़ाकर 06 अप्रेल, 2019 कर दी गई है। पी.टी.ई.टी. 2019 हनुमानगढ़ जिला समन्वयक छत्रसाल सिंह राघव, विभागाध्यक्ष अर्थषास्त्र राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय हनुमानगढ़ ने बतलाया कि विष्वविद्यालयों एवं माध्यमिक षिक्षा बोर्ड की कक्षाओं तथा छात्रों की लगातार मांग को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरने की तिथि का विस्तार किया जा रहा है, ताकि परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित न रह जाए। परीक्षा हेतु कुल 31 परीक्षा केन्द्रों का चयन किया गया है, जिसमें 16 केन्द्र हनुमानगढ़ जंक्षन एवं 15 केन्द्र हनुमानगढ़ टाउन में रहेंगे। इन केन्द्रों पर अनुमानित 11400 अभ्यर्थियों की परीक्षा अपेक्षित है। इस वर्ष पीटीईटी परीक्षा 2019 का आयोजन राजकीय श्री डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के राज्य समन्वयक प्राचार्य डॉ. एन.के.व्यास के निर्देषन में किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement