Advertisement

Advertisement

रंगोली व शपथ के माध्यम से दिया मतदान करने का सन्देश रायिंसहनगर में मानव श्रृंखला बनाई।


श्रीगंगानगर। लोकसभा आम चुनाव 2019 के दौरान 6 मई को होने वाले मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान के लिए जिले की 6 विधानसभाओं मे मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। जिला कलक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार जिले के समस्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। ग्राम पंचायत 11पी, 61 जीवी, 4 एलएम व ग्राम पंचायत सादकवाला में मतदाता जागरूकता से सम्बधिंत कार्यक्रम आयोजित किये गये। 


ग्राम 6जीबी धनूर मे ईवीएम व वीवीपेट की जानकारी दी गई। नगरपालिका रायसिंहनगर में मिनी सचिवालय परिसर में रंगोली का कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्राम पंचायत अरायण में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रायिंसहनगर में एसडीएम सन्दीपकुमार के नेतृत्व मे मानव श्रखंला बनाई गई। वहीं पर रेलवे स्टेशन रायिंसंहनगर में ईवीएम व वीवीपैट की जानकारी दी गई तथा सैल्फी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रायसिंहनगर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 2 जीबीए में विधार्थीयों द्वारा रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया।




 महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में भी मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। 365 आरडी व सांवतसर में मतदान करने की शपथ के साथ रंगोली बनाकर मतदान करने का सन्देश दिया गया। ग्राम पंचायत दुल्लापुरकैरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई। नारालेखन का कार्यक्रम आयोजित किया हुआ जिसमे पीयूश व लोकेश ने प्रथम स्थान, अंजू सायना, प्रिया, बबली, किरण व मानसी ने द्वितिय तथा अनमोल, रिना ने सात्वंना पुरस्कार प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रियंका , भावना व सुलोचना ने प्रथम, किरण व कविता ने द्वितिय शोभा व शबनम ने तृतीय स्थान तथा मैना, प्रिंयका, पूनम व रिना ने सात्वंना पुरस्कार प्राप्त किया। इसी प्रकार गांव बीझंबायला, जैतसर तथा पंचायत समिति पदमपुर में भी मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement