Ad Code

Recent Posts

Sri GangaNagar - एक और व्यक्ति अफीम की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार


श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर जिले में एक और व्यक्ति अवैध रूप से अफीम की खेती करने के आरोप में पकड़ा गया है। रावला थाना पुलिस ने रविवार सुबह एक सूचना के आधार पर चक 12 केएनडी में एक घर पर छापा मारा, जहां पर अफीम की खेती की हुई थी। थाना प्रभारी अमरजीत चावला की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई के दौरान घर के अंदर एक क्यारी में लगाए हुए अफीम के 204 पौधे बरामद हुए।



 पुलिस ने बताया कि इस मकान में रहने वाले मक्खन सिंह रायसिख (57) को एनडीपीएस एक्ट के तहत किया गया है। उल्लेखनीय है कि कल शनिवार को घमूडवाली पुलिस ने चक 10 ईईए में एक महिला सरस्वती देवी को अपने घर में अफीम की खेती अवैध रूप से करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ