Advertisement

Advertisement

Report Exclusive संगरिया:- संतरों के नीचे छुपा कर ले जा रहे थे पोस्त,अचानक आई पुलिस तो हुआ पर्दाफ़ाश!


संगरिया। पुलिस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज डॉ बी. एल. मीणा व पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ कालुराम रावत के निर्देशन मे चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अभियान के दौरान मंगलवार सुबह 4 बजे गश्त के दौरान रतनपुरा चैराहा से एक केन्टर से 280 किलो पोस्त बरामद हुआ है। 

मामले की जानकारी देते हुए थानाप्रभारी विष्णुदत ने बताया कि केन्टर आयसर नं पीबी 22 जे 0146 व स्विफट कार नं पीबी 15 यू 6502 को रोक कर जांच की तो केन्टर मे गुरसाहब सिह उर्फ घूचर पुत्र बूटासिह जटसिख निवासी मालारामपुरा, पवनकुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार बिश्नोई निवासी नारायणपुरा व रामचन्द्र पुत्र भागीरथ बिश्नोई निवासी नारायणपुरा व स्विफट कार मे रजनीश कुमार पुत्र सतपाल बिश्नोई निवासी नारायणपुरा (पंजाब) सवार मिले।

 गौरतलब है कि गुरसाहब सिह उर्फ घूचर के विरूद्ध पूर्व मे 7 जनवरी 2019 को साढ़े चार किलो डोडा पोस्त मे मामला दर्ज हो चुका है.पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच बिशन सहाय थानाधिकारी तलवाडा द्वारा की जा रही है.पुलिस चारों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी।

संतरों के नीचे छुपा रखा था पोस्त-
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार केन्टर मे 200 कैरट मे संतरे भरे हुए मिले व संतरो के केरट के नीचे 11 बैगों मे 280 किलो पोस्त भरा हुआ मिला। पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को भी जब्त कर पुलिस थाना में लाया गया।    

यह रहे टीम में शामिल 
टीम में थानाप्रभारी विष्णुदत्त, हरबंश सिह एएसआई, किशोर सिह हैड कांस्टेबल, शैतानाराम हैड कांस्टेबल, शाहरसुल हैड कांस्टेबल, राजेन्द्र कुमार कांस्टेबल, ओमप्रकाश कांस्टेबल व नरेन्द्र चालक शामिल रहे.थानाप्रभारी विष्णुदत ने बताया कि इस कार्रवाई मे शाहरसूल हैड कांस्टेबल की भूमिका सराहनीय रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement